Sunday Special: Yuvraj Singh का इन हसीनाओं के साथ रह चुका है Affair, जानें Ex-Girlfriends की पूरी लिस्ट!

खेल। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पूरी दुनिया में बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वह 12 दिसंबर को 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन क्रिकेट से इतर उनकी इमेज एक चॉकलेटी बॉय की भी रही है। क्रिकेट मैदान पर लोगों को अपनी बल्लेबाजी से दिवाना बनाने वाले युवराज ने कई हसिनाओं के दिलों पर राज किया है। उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग बड़ी तादाद में रही है। कई बॉलीवुड हसिनाओं से उनके अफेयर्स के किस्से सुनने को मिले थे।
किम शर्मा (Kim Sharma)
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है मोहब्बतें फेम किम शर्मा का, जिनके साथ युवराज सिंह करीब 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे। लेकिन दोनों के एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2007 में दोनों अलग हो गए। कहा जाता है कि इन दोनों के रिश्ते से युवाराज की मां राजी नहीं थीं।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
उसके बाद बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण और युवराज सिंह के अफेयर के चर्चे रहे। 2007 में जब युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया तो उस दौरान इन दोनों के रिश्तों की खबरें आग की तरह सब जगह फैलने लगी। वर्ल्डकप के दौरान दीपिका स्टैंड्स में बैठकर युवराज को चियर करती नजर आईं। हालांकि, दोनों ने कभी भी इस पर खुलकर बात नहीं की।
मिनीषा लाम्बा (Minisha Lamba)
युवराज सिंह और मिनीषा लाम्बा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इस फोटो में ये दोनों किस करते नजर आए थे। बाद में मिनीषा लम्बा ने उन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ये फोटो उनकी नहीं है बल्कि उनकी तरह दिखने वाली लड़की की हैं।
नेहा धूपिया (Neha Dupia)
2014 के आते-आते युवराज का दिल फिर से एक और हसीना पर आया। और वो हसीना मिस इंडिया रह चुकीं नेहा धूपिया थीं। इन दोनों की मुलाकात सोफी चौधरी की बर्थडे पार्टी में हुई थी जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर के चर्चे सुर्खियों में आने लगे। लेकिन दोनों ने हर बार ही इन खबरों को गलत बताया।
रिया सेन (Riya Sen)
इसके बाद एक पार्टी के दौरान युवराज की मुलाकात रिया सेन से हुई। उस पार्टी में दोनों ही एक-दूसरे से नजरें नहीं हटा पाए, कई बार दोनों को हाथ थामें देखा गया।
बहरहाल, युवराज ने कभी भी पब्लिकली अपने अफेयर को कुबूल नहीं किया। आखिर में उन्होंने बॉलीवुड अदाकार हेजल कीच से शादी करके इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया।