Stuart Broad Retirement: स्टुअर्ट ब्रॉड रहे दो साल IPL का हिस्सा, फिर भी नहीं खेल सके एक भी मैच!

Stuart Broad retirement: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (Internatinal Cricket) में इंग्लैंड (England) के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों (Bowlers) में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को क्रिकेट से रिटायरमेंट (Retirement) की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 600 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज और कुल पांचवें गेंदबाज हैं। महान इंग्लिश गेंदबाज ब्रॉड ने अपने साथी जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बाद इंग्लैंड (England) के लिए टेस्ट में अब तक के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ओवल (Oval) में चल रहे इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) एशेज टेस्ट मैच (Ashes Test match) के तीसरे दिन (Day Three) की समाप्ति के बाद, ब्रॉड ने घोषणा की कि यह उनका आखिरी क्रिकेट मैच (Last Cricket Match) है।
सिर्फ टेस्ट ही नहीं, टी20 भी खेल चुके हैं ब्रॉड
अभी हम स्टुअर्ट ब्रॉड को सिर्फ टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) खेलते हुए देखते हैं। लेकिन अपने करियर (Carrier) के शुरूआती दिनों में स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप टी20, वनडे (Oneday) और टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में हिस्सा लेते थे। ब्रॉड ने 2012 और 2014 के टी20 विश्व कप में अपने टीम की कप्तानी की थी। ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 121 वनडे मैच और 56 टी20 मैच खेल चुके हैं। 2010 के टी20 में ब्रॉड इंग्लैंड की विजेता टीम के सदस्य थे। हालांकि, बाद में टेस्ट क्रिकेट पर अधिक ध्यान देने के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सफेद गेंद के प्रारूप को छोड़ दिया।
आईपीएल का हिस्सा रहे, लेकिन नहीं खेल पाए एक भी मैच
इसके अलावा ब्रॉड आईपीएल (IPL) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) के हिस्सा थे। हालांकि, दो साल तक आईपीएल टीम का हिस्सा रहने के बावजूद स्टुअर्ट ब्रॉड आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल पाए। ब्रॉड ने शुरू में 2019 आईपीएल के लिए मना कर दिया था। लेकिन 2011 में वे किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे, जो अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नाम से जानी जाती है। उस दौरान पंजाब की टीम ने ब्रॉड को 1.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। इस सीजन में ब्रॉड को साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर बैठना पड़ा और वहीं 2012 में पंजाब ने उन्हें टीम में बरकरार रखा। हालांकि, उन्हें एक बार फिर पसली की चोट की वजह से बाहर बैठना पड़ा। इंग्लैंड के क्रिकेटर्स में जो रूट (Joe Root), बेन स्टोक्स (Ben Stokes), हैरी ब्रुक (Harry Brook), सैम करेन (Sam Curren) जैसे खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल का हिस्सा हैं।