VIDEO : श्रीलंका को मिला 'नया लसिथ मलिंगा', 17 साल के इस गेंदबाज की बॉलिंग देखकर रह जाएंगे हैरान
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अजीबोगरीब एक्शन और सटीक यॉर्कर से क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 36 साल के लसिथ मलिंगा अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि 17 साल के मथीसा पातिराना (Matheesha Pathirana) के रूप में श्रीलंका को 'नया लसिथ मलिंगा' मिल गया है। एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में यह दावा किया गया है कि एक 17 वर्षीय श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीसा पातिराना (Matheesha Pathirana) ने एक कॉलेज के मैच में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लिए।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा निसंदेह सीमित ओवरों के क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। जुलाई 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 36 वर्षीय मलिंगा ने 6 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20I में 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया था। मलिंगा ने अजीबोगरीब एक्शन और सटीक यॉर्कर से क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
36 साल के लसिथ मलिंगा अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि 17 साल के मथीसा पातिराना (Matheesha Pathirana) के रूप में श्रीलंका को 'नया लसिथ मलिंगा' मिल गया है। दरअसल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में यह दावा किया गया है कि एक 17 वर्षीय श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीसा पातिराना (Matheesha Pathirana) ने एक कॉलेज के मैच में सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लिए। मथीशा का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल मलिंगा जैसा है, इसके अलावा वो मलिंगा की तरह ही सटीक यॉर्कर गेंद भी फेंक लेता है।
पथीराना ने श्रीलंका के लिए घरेलू क्रिकेट में ट्रिनिटी की ओर से डेब्यू किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मथीसा पथिराना का गेंदबाजी एक्शन काफी कुछ लसिथ मलिंगा से मिलता जुलता है। इस युवा गेंदबाज की सटीक यॉर्कर्स मलिंगा की काफी याद दिलाते हैं। यदि युवा तेज गेंदबाज इस तरह से अपने प्रदर्शन को जारी रखते हैं, तो यह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए कि उन्हें निकट भविष्य में श्रीलंका के खेलते देखा जा सकता है।
Trinity College Kandy produces another Slinga !!
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 26, 2019
17 Year old Matheesha Pathirana took 6 wickets for 7 Runs on his debut game for Trinity !! #lka pic.twitter.com/q5hrI0Gl68
इस साल की शुरुआत में लसिथ मलिंगा 220 पारियों में 338 विकेट के साथ मुरलीधरन (523) और चमिंडा वास (399) के बाद श्रीलंका के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। बता दें कि लसिथ मलिंगा ने 226 वनडे मैचों में 338 विकेट लिए हैं जबकि 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 104 विकेट दर्ज है। मलिंगा हाल ही में संपन्न विश्व कप 2019 के दौरान टीम के सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी रहे थे, जहां उन्होंने 7 पारियों में 13 विकेट लिए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App