अस्पताल ने जारी की Sourav Ganguly की हेल्थ एडवाइजरी, यहां जानें अपडेट

खेल। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। वहीं अब अस्पताल प्रशासन ने उनकी सेहत को लेकर अपडेट जारी किया है।
दरअसल अस्पताल का कहना है कि गांगुली की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि आरटी पीसीआर की रिपोर्ट आने के बाद गांगुली मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
वुडलैंड्स अस्पताल की महानिदेशक और सीईओ डॉ रूपाली बासु का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन बोर्ड प्रमुख गांगुली की ह्रदयगति स्थिर यानी की हायमोडायनामिकली स्टेबल है। फिलहाल उन्हें बुखार नहीं है और उनके शरीर में ऑक्सीजन स्तर 99 प्रतिशत बना हुआ है।
बता दें कि, गांगुली इस साल की शुरुआत जनवरी में दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। इस दौरान उनकी दो बार एंजियोप्लास्टी भी हो चुकी है। उनके अलावा उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
देश में बढ़ रहे लगातार मामले
वहीं पूरे देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। देश के हर राज्य में नए मामले सामने आ रहे हैं। खासकर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया को परेशान कर रखा है। आए दिन हजारों में मामले सामने आ रहे हैं।