Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Sourav Ganguly Birthday : सौरव गांगुली और डोना की दिलचस्प लव स्टोरी, परिवार वाले नहीं थे तैयार

Sourav Ganguly Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का जन्म (Sourav Ganguly Birthday) 8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। सौरव गांगुली के करियर की तरह उनकी लव स्टोरी (Sourav Ganguly Love Story) भी काफी दिलचस्प है।

Sourav Ganguly Birthday: सौरव गांगुली और डोना की दिलचस्प लव स्टोरी, परिवार वाले नहीं थे तैयार
X
Sourav Ganguly Birthday Sourav Ganguly Dona Ganguly Love Story

Sourav Ganguly Birthday

भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का जन्म (Sourav Ganguly Birthday) 8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। गांगुली 'दादा' के नाम से भी काफी मशहूर है। दरअसल 'दादा' को बंगाली में "बड़े भाई" के रूप में जाना जाता है। सौरव गांगुली की गिनती दुनिया के प्रमुख बल्लेबाजों और भारत के सबसे महान कप्तानों में होती है। गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और कमेंटरी भी करते है। सौरव गांगुली के करियर की तरह उनकी लव स्टोरी (Sourav Ganguly Love Story) भी काफी दिलचस्प है। सौरव गांगुली ने डोना (Dona Ganguly) से शादी की है।


सौरव गांगुली की लव स्टोरी (Sourav Ganguly Love Story)

सौरव गांगुली और डोना बचपन के दिनों से एक दूसरे को जानते थे। दरअसल दोनों पड़ोसी थे। सौरव फुटबॉल का अभ्यास करने और दूसरे कामों से कई बार बगल से गुजरते थी और इसी दौरान उनकी डोना से मुलाकात हो जाती थी। इसी दौरान दोनों कब एक दूसरे को अपना दिल बैठे पता ही नहीं चला।

सौरव गांगुली और डोना की पहली डेट कोलकाता में मंदारिन नामक एक चीनी रेस्तरां में हुई थी। डोना को याद है कि सौरव ने बहुत सारे खाने का ऑर्डर दिया था और यह सब खाकर खत्म हो गया। वह यह भी याद करती है कि वह खाने की मात्रा पर आश्चर्यचकित थी।


1996 में इंग्लैंड के दौरे पर जाने से पहले सौरव गांगुली ने डोना को प्रपोज कर दिया। इंग्लैंड दौरे से लौटते ही दोनों ने एक फ्रेंड की मदद से कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया। सौरव गांगुली ने एक फ्रेंड की मदद से डोना के साथ रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे ही थे कि ये खबर मीडिया को पता चल गई और दोनों को बिना शादी के ही वापस लौटना पड़ा। इसके बाद 12 अगस्त 1996 को सौरव गांगुली ने डोना के साथ गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि दोनों के परिवारवालों को इस बात की भनक नहीं थी।


सौरव और डोना की शादी के बारे में कुछ दिनों बाद दोनों के परिवार वालों को भी पता चल गया। दोनों के परिवारवाले ने इसका विरोध किया हालांकि दोनों के प्यार के आगे परिवारवाले को झुकना ही पड़ा। फिर इसके बाद परिवारवाले की मौजूदगी में 21 फरवरी 1997 को सौरव-डोना की दोबारा शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई। जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

आपको बता दें कि सौरव गांगुली वाइफ डोना ओडिशी डांसर हैं। इसके अलावा उनका खुद का डांस स्कूल भी है। इतना ही नहीं डोना योगा, कराटे भी जानती हैं। इस कपल को एक प्यारी बेटी भी है। जिसका नाम सना गांगुली है। सना का जन्म नवंबर 2001 में हुआ। वे भी अपनी मां की तरह डांसर हैं।


सौरव गांगुली का करियर (Sourav Ganguly Birthday)

सौरव गांगुली ने 311 वनडे मैचों में 41.02 की औसत से 11,363 रन जबकि 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7,212 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन, 100 विकेट और 100 कैच लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट में 22 जबकि टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक लगाए हैं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story