Sourav Ganguly Birthday: सौरव गांगुली से क्रिकेट का 'दादा' बनने तक का पूरा सफर
Sourav Ganguly Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का जन्म (Sourav Ganguly Birthday) 8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको सौरव गांगुली की जीवनी (Sourav Ganguly Biography In Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Sourav Ganguly Birthday
भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का जन्म (Sourav Ganguly Birthday) 8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। गांगुली 'दादा' (Dada) के नाम से भी काफी मशहूर है। इसके अलावे उन्हें 'प्रिंस ऑफ कलकत्ता' और 'ऑफ साइड का भगवान' भी कहा जाता है। सौरव गांगुली की गिनती दुनिया के प्रमुख बल्लेबाजों और भारत के सबसे महान कप्तानों में होती है। गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और कमेंटरी भी करते है।
गांगुली को भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। गांगुली ने राज्य और स्कूल टीमों में खेलकर अपने करियर की शुरुआत की। गांगुली को क्रिकेट की दुनिया में लाने का श्रेय उनके बड़े भाई स्नेहाशीष को जाता है। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको सौरव गांगुली की जीवनी (Sourav Ganguly Biography In Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं।
सौरव गांगुली का शुरूआती जीवन (Sourav Ganguly Birthday)
सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कलकत्ता में हुआ था। उनके पिता का नाम चंडीदास और मां का नाम निरूपा गांगुली है। चंडीदास प्रिंट का बिजनेस करते थे और उनकी गिनती शहर के सबसे धनी व्यक्तियों में होती थी। गांगुली का बचपन काफी एशो आराम में गुजरा, उन्हें 'महाराजा' नाम दिया गया था, जिसका अर्थ है 'महान राजा'।
गांगुली के पिता चंडीदास गांगुली का 73 वर्ष की आयु में 21 फरवरी 2013 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। चूंकि कलकत्ता के लोगों के लिए पसंदीदा खेल फुटबॉल था, इसलिए शुरू में गांगुली इस खेल के प्रति आकर्षित हुए। हालांकि खेल के प्रति उनके प्रेम में पढाई बाधक बनने लगी। दरअसल उनकी मां नहीं चाहती थी कि गांगुली क्रिकेट या किसी अन्य खेल में अपना करियर बनाए।
उस समय उनके बड़े भाई स्नेहाशीष पहले से ही बंगाल क्रिकेट टीम के एक नामी क्रिकेटर थे। उन्होंने एक क्रिकेटर बनने के लिए गांगुली के सपने का समर्थन किया और अपने पिता से अपनी गर्मी की छुट्टियों के दौरान गांगुली को क्रिकेट कोचिंग कैंप में एडमिशन दिलाने के लिए कहा। गांगुली उस समय दसवीं क्लास में पढ़ रहे थे। फिर इसके बाद सौरव गांगुली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सौरव गांगुली की शादी और बेटी (Sourav Ganguly Birthday)
12 अगस्त 1996 को सौरव गांगुली ने डोना के साथ गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली। हालांकि दोनों के परिवारवालों को इस बात की भनक नहीं थी। सौरव और डोना की शादी के बारे में कुछ दिनों बाद दोनों के परिवार वालों को भी पता चल गया। दोनों के परिवारवाले ने इसका विरोध किया हालांकि दोनों के प्यार के आगे परिवारवाले को झुकना ही पड़ा। फिर इसके बाद परिवारवाले की मौजूदगी में 21 फरवरी 1997 को सौरव-डोना की दोबारा शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई। इस कपल को एक प्यारी बेटी भी है। जिसका नाम सना गांगुली है। सना का जन्म नवंबर 2001 में हुआ। वे भी अपनी मां की तरह डांसर हैं।
सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर (Sourav Ganguly Birthday)
सौरव गांगुली ने राज्य और स्कूल टीमों में खेलकर अपने करियर की शुरुआत की। 11 जनवरी 1992 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से गांगुली ने अपने इंटरनेशल करियर का आगाज किया। 20 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहला टेस्ट मैच खेला। सौरव गांगुली ने 311 वनडे मैचों में 41.02 की औसत से 11,363 रन जबकि 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7,212 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 16 और वनडे में 22 शतक बनाए हैं। सौरव गांगुली वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले केवल दस बल्लेबाजों में से एक हैं।
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान (Sourav Ganguly Birthday)
गांगुली विदेशों में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं, इस दौरान उन्होंने 28 मैचों कप्तानी की है जिसमें भारत 11 मैच जीतने में कामयाब रहा है। बता दें कि सौरव गांगुली ने भारत की ओर से 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें 21 मैचों में जीत और 13 मैचों में हार मिली है। इसके अलावे वनडे में गांगुली ने 146 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 76 मैचों में जीत और 65 मैचों में हार मिली है।
सौरव गांगुली का संक्षिप्त परिचय (Sourav Ganguly Birthday)
पूरा नाम: सौरव चंडीदास गांगुली
जन्म: 8 जुलाई 1972, कलकत्ता, पश्चिम बंगाल
उपनाम: दादा, प्रिंस ऑफ कलकत्ता, ऑफ साइड के भगवान
हाइट: 5 फीट 11 इंच (1.80 मीटर)
बल्लेबाजी: बाएं हाथ से
बॉलिंग: राइट आर्म मीडियम
रोल: बल्लेबाज
वाइफ: डोना गांगुली (1997)
भाई: स्नेहाशीष गांगुली
बेटी: सना गांगुली
टेस्ट डेब्यू (कैप 206): 20 जून 1996 बनाम इंग्लैंड
अंतिम टेस्ट: 6 नवंबर 2008 बनाम ऑस्ट्रेलिया
वनडे डेब्यू (कैप 84): 11 जनवरी 1992 बनाम वेस्टइंडीज
अंतिम वनडे: 15 नवंबर 2007 बनाम पाकिस्तान
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App