Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

World Cup Final 2023: शुभमन गिल के आउट होते ही टूटा सारा तेंदुलकर का दिल, सचिन की बेटी ने किया ये ट्वीट

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल के लिए एक खास मैसेज शेयर किया है। जिसे देखने के बाद फैंस की बेसब्री मैच को देखने के लिए और बढ़ गई है।

shubman gill out after scoring 4 runs broke sara tendulkar heart world cup final 2023
X

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल। 

Cricket World Cup 2023 Final: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia Match) के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हो रहा है। यह महामुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी बीच सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल को लेकर ट्वीट किया है।

दरअसल, सारा तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट पर शुभमन गिल की तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'शुबमन गिल 💔 #INDvsAUSफाइनल'। इस पोस्ट से जाहिर है कि सारा तेंदुलकर को शुभमन गिल को लेकर काफी उम्मीद थी, जो उन्होंने तोड़ दी है। सारा तेंदुलकर का दिल टूट गया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में शुभमन गिल केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए है। इससे भारत को बड़ा झटका लगा है।

मैच से पहले सारा तेंदुलकर ने शेयर की थी ये पोस्ट

वहीं मैच शुरू होने से पहले सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल के लिए एक साथ पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि यह आपका दिन है शुभमन गिल। इसके अलावा उन्होंने दिल वाली एक इमोजी भी पोस्ट की थी। #INDvAUSFinal।

चार बनाकर आउट हुए शुभमन गिल

शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए है। इससे सारा तेंदुलकर के साथ क्रिकेट फैंस को भी बड़ा झटका लगा है।

लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर

बता दें कि पिछले कई महीनों से शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर खबरें आ रही है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और शादी करने वाले हैं। हालांकि, न तो शुभमन गिल ने इन खबरों की पुष्टि की है और न ही सारा तेंदुलकर ने अपने रिश्ते को लेकर पब्लिकली कभी बात की है। हालांकि, दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Final 2023: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को दी आक्रामक शुरुआत

और पढ़ें
Next Story