World Cup 2023: Shubman Gill को मिली अस्पताल से छुट्टी, क्या पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच नहीं खेल पाएंगे स्टार बल्लेबाज ?

World Cup 2023: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। कहा जा रहा है कि शुभमन गिल को चेन्नई के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इस संबंध में कोई अपडेट जारी नहीं किया है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि शुभमन गिर टीम इंडिया की ओर से विश्व कप का कौन सा मैच खेलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल को प्लेटलेट्स कम होने की वजह से चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि अभी खिलाड़ी चेन्नई में रहकर ही अपना इलाज कराएंगे। दरअसल, 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान का मैच होना है। जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम को दिल्ली आना था, टीम के रवाना होने से पहले ही शुभमन गिल का प्लेटलेट काउंट कम हो गए थे। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी उनकी निगरानी कर रही है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को पुष्टि की थी कि बल्लेबाज शुभमन गिल दिल्ली के लिए रवाना नहीं होंगे । वह चेन्नई में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।
14 अक्टूबर को खेला जाना है भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
शुभमन गिल की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए पहले मुकाबले से भी बाहर हो गए थे। स्टार बल्लेबाज को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि गिल शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच तक ठीक हो जाएंगे, लेकिन अब इस बात कोई संभावना नजर नहीं आ रही है कि वह पाक के खिलाफ खेल पाएंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप का पहला मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को दी मात, 99 रन से जीता मैच