कोहली रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन ने भी शुरू की जिम, मैदान पर लौटने की करने लगे हैं तैयारी!
Shikhar Dhawan : भारतीय क्रिकेट टीम का लॉकडाउन के बाद पहली सीरीज का एलान हो चुका है, आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने आगामी शेड्यूल को जारी किया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच 4 टेस्ट क्रिकेट मैच का भी शेड्यूल है

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस समय अपने बेटे जोरावर और पत्नी आईशा के साथ घर पर रह रहे हैं। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown Due To Coronavirus) के कारण पहली बार शिखर धवन पत्नी (Shikhar Dhawan Wife) के साथ इतने समय के लिए साथ है। जब से लॉकडाउन लगा है, तब से शिखर धवन ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। कभी वह पत्नी आईशा के साथ डांस तो कभी बेटे के साथ थिरकते हुए वीडियो शेयर करते हैं, लेकिन अब शिखर धवन अपनी फिटनेस को काम करने लग गए हैं।
शिखर धवन ने जिम (Shikhar Dhawan Gym) के सामान को अपने घर पर शिफ्ट भी करवाया है, और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। शिखर धवन घर पर ही वेट ट्रेनिंग (Weight Training) करते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) अब क्रिकेट मैदान पर अभ्यास के लिए तैयारियां करने लग गए हैं, क्योंकि अब जल्द ही टीम को आउटडोर ट्रेनिंग (Indian Cricket Team Outdoor Training) के लिए इजाजत मिल सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी पिछले कई दिनों से वेट ट्रेनिंग शुरू की है।
दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाएगी भारत
भारतीय क्रिकेट टीम का लॉकडाउन के बाद पहली सीरीज का एलान हो चुका है, आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने आगामी शेड्यूल को जारी किया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच 4 टेस्ट क्रिकेट मैच का भी शेड्यूल है, इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 3 दिसम्बर और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले आईपीएल का शेड्यूल भी जारी हो सकता है, जिसकी पूरी संभावना बनी हुई है।
View this post on InstagramA post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on