मिताली राज की जगह आई शेफाली वर्मा को मिला हुआ है इस बात का लाइसेंस
शेफाली वर्मा ने वर्ल्डकप में खेले गए अपने दूसरे मैच में बंगलदेश को 18 रन से हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब शेफाली वर्मा को दिया गया। शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में 39 रन बनाए जिसमें 4 छक्के शामिल हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने टी20 क्रिकेट से सन्यास लिया तो 15 वर्षीय शेफाली वर्मा को टीम में जगह मिली। शेफाली वर्मा इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट टीम में खेलने वाली सबसे छोटी उम्र की भारतीय महिला क्रिकेटर बनी। 2019 नवंबर में शेफाली वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाकर एक और कीर्तिमान हासिल किया।
शेफाली वर्मा हाफ सेंचुरी लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला भारतीय महिला क्रिकेटर है। अभी शेफाली वर्मा ऑस्ट्रेलिया में चल रहे आईसीसी महिला टी 20 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है।
शेफाली वर्मा बायोग्राफी
शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक शहर में हुआ था। शेफाली वर्मा को बतौर क्रिकेटर देश के लिए खेलने की इच्छा सचिन तेंदुलकर को देखकर शुरू हुई। सचिन तेंदुलकर प्रदेश में रणजी मैच खेलने आए हुए थे तब शेफाली वर्मा भी वहां मौजूद थी।
शेफाली वर्मा की उम्र उस समय 10 साल की थी। शेफाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि सचिन तेंदुलकर के प्रति लोगों की दीवानगी इतनी थी कि जितने लोग क्रिकेट स्टेडियम में थे उससे अधिक लोग स्टेडियम के बाहर सचिन तेंदुलकर को देखने के लिए खड़े थे। सचिन तेंदुलकर से प्रेरित होकर ही शेफाली वर्मा ने क्रिकेटर बनने का सोचा था।
शेफाली वर्मा क्रिकेट करियर
16 साल की शेफाली वर्मा खुलकर बल्लेबाजी करती है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए शानदार ओपनिंग करती है। क्रिकेट टीम की गेंदबाज ने शिखा पांडेय ने बताया कि शेफाली वर्मा को खुलकर खेलती है जो उनकी खूबी भी है।
महिला क्रिकेटर ने बताया कि शेफाली वर्मा को खुलकर खेलने से कोई खिलाड़ी नहीं टोकता क्योंकि उनकी बल्लेबाजी शानदार है। शेफाली वर्मा ने वर्ल्डकप में खेले गए अपने दूसरे मैच में बंगलदेश को 18 रन से हराया जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब शेफाली वर्मा को दिया गया। शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में 39 रन बनाए जिसमें 4 छक्के शामिल हैं।
शेफाली वर्मा ने अभी तक 16 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 392 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। शेफाली वर्मा का सर्वाधिक स्कोर 73 रन है।