Shahid Afridi Insult Indian Flag: क्या शाहिद अफरीदी ने सच में किया तिरंगे का अपमान, जानें क्या है पूरी सच्चाई

Shahid Afridi Insult Indian Flag: क्या शाहिद अफरीदी ने सच में किया तिरंगे का अपमान, जानें क्या है पूरी सच्चाई
X
Shahid Afridi Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तानों शाहिद अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तानों में से एक शाहिद अफरीदी इंटरनेट की दुनिया में आए दिन सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी इन दिनों कतर की राजधानी दोहा में आयोजित लीजेंड्स लीग में एशिया लायंस की कप्तानी अपने कंधों पर संभाल रहे हैं। इसी बीच कतर की राजधानी दोहा से Shahid Afridi का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आइए सबसे पहले देखते हैं ये वायरल वीडियो...

दरअसल, इंडिया महाराजा के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के बाद Shahid Afridi एक भारतीय फैन को तिरंगे पर ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अफरीदी हाथों में तिरंगा लेकर अपनी जांघ पर रखते हैं और उस पर हस्ताक्षर कर फैन को वापस दे देते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद दुनिया दो गुटों में बंट गई है। कई लोग शाहिद अफरीदी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं। हालांकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अफरीदी ने तिरंगे का अपमान नहीं किया है। दरअसल वो फैन को ऑटोग्राफ दे रहे थे और उन्होंने हाथों में तिरंगा भी बड़े सामान से थामा हुआ था। ऐसे में वीडियो देखने के बाद आप खुद तय कीजिए कि यहां अफरीदी गलत हैं या नहीं। हालांकि भारतीय फैन्स को ये वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि शाहिद ने अपनी जांघ पर रख कर ऑटोग्राफ दिया था।



महाराजा टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी टीम इंडिया

इसके अलावा Legends League Cricket 2023 की बात करें तो इस सीजन में इंडिया महाराजा की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई । शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लायंस ने एलिमिनेटर मैच में इंडिया महाराजा को 85 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। अब World Giants and Asia Lions की टीमें 20 मार्च को होने वाले फाइनल में आपस में भिड़ेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story