Shaheen Afridi ने की दूसरी बार शादी, बाबर आजम सहित कई दिग्गज हुए शामिल

विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट से एक अच्छी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने विश्व कप के लिए भारत रवाना होने से पहले ग्रैंड रिस्पेशन का आयोजन किया है। इस तरह शाहीन एकबार फिर से शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि शाहीन इसी साल के शुरू में शाहिद अफरीदी के दामाद बने थे। उस समय केवल परिवार के ही लोग शामिल हो पाए थे, इसी वजह से इस फंक्शन का आयोजन किया गया है। इस शादी समारोह में पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल हुए। सभी ने शाहीन को बधाई दी। पाकिस्तान टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम ने शाहीन को गले लगाकर इस नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम का ऐलान एशिया कप 2023 के दौरान ही कर दिया गया था।
फरवरी में भी हुई थी शादी
शाहीन ने इसी साल फरवरी में शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शादी की थी। हालांकि यह एक परिवार तक ही सीमित रहा। यही वजह है कि शाहीन ने दोबारा शादी की है। इस बार बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया। शाहिद अफरीदी ने भी इन दोनों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, कल ही नूर घर आया था वह उसकी आंखों के सामने से जा रहा है। अपने पोस्ट से शाहिद काफी भावुक दिखे। इस समारोह में बाबर आजम को शाहीन और शाहिद अफरीदी के साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया।
शाहीन और बाबर के साथ अनबन की अफवाहों पर लगा ब्रेक
एशिया कप में सुपर 4 से बाहर होने के बाद से यह खबर सामने आ रही थी कि बाबर आजम और शाहीन के बीच अनबन हुई है। यह घटना तब सामने आई थी, जब पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में हार गया था। हार के बाद बाबर ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में चिंता व्यक्त की थी। इसी को लेकर शाहीन ने हस्तक्षेप करते हुए सुझाव दिया कि बाबर को व्यापक समन्वय करना चाहिए। तभी से ऐसी खबरें सामने आ रहीं थीं कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है। हालांकि अब इसपर पूरी तरह विराम लग गया है।
Also Read: Lord Shiva पर आधारित होगा वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला