Virat Kohli की इंग्लिश सुन चकरा गया था पाकिस्तानी खिलाड़ी, 4 साल बाद खुद किया कबूल

Virat Kohli की इंग्लिश सुन चकरा गया था पाकिस्तानी खिलाड़ी, 4 साल बाद खुद किया कबूल
X
Sarfaraz Ahmed on Virat Kohli: सरफराज अहमद ने 2019 विश्व कप में विराट कोहली के एक बयान को दोहराते हुए अपने वायरल मेरा जवाब भी वही, कुछ अलग नहीं वाले बयान को याद किया, जो सोशल मीडिया पर मीम बन गया था। सरफराज ने यह बयान तब दिया जब कोहली भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बात कर रहे थे।

Sarfaraz Ahmed on Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है, तो भावनाओं का सैलाब सामने आता है। इस मैच का दबाव दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर साफ नजर आता है, लेकिन कुछ मौके ऐसे भी आए हैं, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मस्ती भरा माहौल देखने को मिलता है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने विराट कोहली का एक ऐसा ही किस्सा शेयर किया, जब वह भारतीय बल्लेबाज के जवाब से दंग रह गए।

2019 विश्व कप के दौरान हुआ वाकया

यह साल 2019 विश्व कप के दौरान हुआ था जब पहले मैच की पूर्व संध्या पर सभी कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी और सरफराज विराट कोहली के बगल में बैठे थे। इस दौरान एक मजेदार पल भी आया जब सरफराज और कोहली से भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दबाव के बारे में पूछा गया। इस दौरान कोहली ने अंग्रेजी में करारा जवाब दिया, लेकिन सरफराज के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया। विराट कोहली का लंबा जवाब सुनने के बाद सरफराज ने कहा कि माय आंसर इस आल्सो सेम नथिंग डिफरेंस सरफराज का ये जवाब सुनकर देखने वालों की हंसी छूट गई। अब करीब चार साल बाद सरफराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को याद किया और खुलासा किया कि कैसे वह कोहली की इंग्लिश से अचंभित रह गए थे।

नादिर अली के पॉडकास्ट पर बात करते हुए सरफराज ने इस घटना के बारे में कहा कि रिपोर्टर ने पूछा, जब हम भारत बनाम पाकिस्तान मैच प्रमोशन के बारे में बात करते हैं और जब लोग हमसे टिकट मांगते हैं, तो हम कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, मैंने कहा कि आप पहले विराट से पूछ सकते हैं। मैंने उनसे कहा भैया, आप पहले जवाब क्यों नहीं देते और विराट शुरू हुआ और खत्म करके चला गया। यह पीसी इंग्लैंड में था। मैंने उसकी तरफ देखा और सोचा भाई कब रुकेगा। वह अंग्रेजी में लंबे शब्दों का इस्तेमाल करता रहा और मैं उस पल के लिए सोच रहा था कि कैसे मैं इन सबका अनुवाद करता। मैं ये सब सुनता रहा और कहा कि मेरे पास भी यही जवाब है। मुझे लगा कि यह आसान सा सवाल है, लेकिन विराट ने इतना लंबा जवाब दिया। बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान सरफराज ने और भी कई बातों पर खुलकर बात की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story