Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Sardar Patel Stadium: 700 करोड़ का क्रिकेट स्टेडियम, पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है मोटेरा स्टेडियम, जानिए क्यों...

Sardar Patel Stadium: सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है जिसका उद्घाटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे। गुजरात में बने मोटेरा स्टेडियम को बनाने में लगभग 700 करोड़ का खर्चा आया है। सरदार पटेल स्टेडियम में कई ऐसी सुविधाएं दी गई है जो इसे अन्य स्टेडियम से खास बनाता है।

Sardar Patel Stadium: 700 करोड़ का क्रिकेट स्टेडियम, जानिए मोटेरा स्टेडियम क्यों है खास
X
सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम

Sardar Patel Stadium: भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत डे नाईट टेस्ट मैच खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला डे नाईट टेस्ट गुजरात के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात में सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है और इसका उद्घाटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं। यह पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।

आपको बता दें कि अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं। सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सबसे बड़ा स्टेडियम होगा जिसमें एक साथ 1 लाख से अधिक लोग मैच देख सकते हैं।

सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम की लागत

63 एकड़ में बना सरदार मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम को बनाने में करीब 700 करोड़ का खर्चा आया है। मोटेरा स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी ग्राउंड से भी बड़ा है। मोटेरा स्टेडियम में हर स्टैंड से अच्छा व्यू मिलता है।


इस स्टेडियम में लाइटिंग को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है यानी 2021 में इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले डे नाईट टेस्ट मैच में यहां कोई दुविधा नहीं होगी बल्कि यहां लगी स्पेशल लाइट शाम का माहौल और खूबसूरत बना देगी।

मोटेरा स्टेडियम में बारिश से बचने के खास इन्तिजाम

सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में बारिश के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि बारिश रुकने के 15 से 25 मिनट के बाद ही खेल दोबारा शुरू किया जा सकेगा।


मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में लाखों लोगों बैठ सकते हैं लेकिन उनको कोई परेशानी न हो इसके लिए यहां आने और जाने के अलग अलग गेट बनाए गए हैं। पार्किंग को लेकर भी यहां बेहतर सुविधाएं दी गई है।

भारतीय क्रिकेटर ने स्पॉन्सरशिप के नाम पर की लाखों की धोखाधड़ी, गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया के साथ भी होगा डे नाईट टेस्ट मैच

सौरव गांगुली ने बताया कि इंग्लैंड जब 2021 में भारत दौरे पर आएगी तब यहां भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा यानी ये डे नाईट टेस्ट मैच होगा। साथ ही सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी डे नाईट टेस्ट मैच होने की बात बताई हालांकि अभी उसको लेकर औपचारिक कोई शेड्यूल नहीं आया है।

और पढ़ें
Next Story