सानिया मिर्जा और वीना मलिक में छिड़ा ट्विटर वॉर, जमकर वायरल हो रहे ट्वीट
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से इस बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम सातवीं बार हार गई है। भारत से पाक को मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी फैंस का दर्द छलने लगा है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी पत्नी सानिया मिर्जा के नाइटआउट का एक वीडियो वायरल हो गया।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से इस बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम सातवीं बार हार गई है। भारत से पाक को मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी फैंस का दर्द छलने लगा है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी पत्नी सानिया मिर्जा के नाइटआउट का एक वीडियो वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया गया कि यह वीडियो भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले का है। जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी और पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई। अभिनेत्री वीना मलिक ने सानिया मिर्जा की जंक फूड वाले रेस्तरां में अपने बच्चे को ले जाने की जमकर आलोचना की थी। जोकि दोनों के बीच जंग खूब वायरल हो रही है।
Sania, I am actually so worried for the kid. You guys took him to a sheesha place isn't it Hazardious? Also as far as I know Archie's is all about junk food which isn't good for athletes/Boys. You must know well as you are mother and athlete yourself? https://t.co/RRhaDfggus
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) June 17, 2019
वीना मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सानिया, मैं वास्तव में आपके बच्चे के लिए बहुत चिंतित हूं, तुम लोग अपने बच्चे के साथ शीशी पैलेस में हैं क्या यह खतरनाक नहीं है? जहां तक मैं जानती हूं आर्ची जंक फूड के लिए जाना जाता है और यह किसी एथलिट और लड़कों के लिए अच्छा नहीं हैं। आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि आप मां और खुद एथलीट हैं? वीना मलिक के ट्वीट का सानिया मिर्जा भी जवाब दिया।
Veena,I hav not taken my kid to a sheesha place. Not that it's any of your or the rest of the world's business cause I think I care bout my son a lot more than anyone else does :) secondly I am not Pakistan cricket team's dietician nor am I their mother or principal or teacher https://t.co/R4lXSm794B
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 17, 2019
सानिया मिर्जा ने ट्वीट करते हुए जवाब में लिखा कि वीना, मैं अपने बच्चे को शीशा पैलेस नहीं ले गई। आपको और बाकी दुनिया को इसकी इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है, मुझे लगता है कि मैं अपने बेटे की देखभाल बहुत अच्छे से करती हूं। उन्हें आगे लिखा की दूसरी बात मैं न तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की डाइटीशियन हूं और न ही मैं उनकी मां या प्रिंसिपल या टीचर हूं।
Shoaib Malik imad wasim imamul haq with women
— Mei Hon Na ❤ (@me_shihzadi) June 16, 2019
other team players was smoking Sheesha 7 hours before the start of match against India...Very great performance @76Shadabkhan @SarfarazA_54 @realshoaibmalik @simadwasim #PakvsInd #SarfarazAhmed pic.twitter.com/CRc4Xm7cBR
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते रविवार यानी 16 जून को भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से करारी मात दी थी। इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान में उनके फैंस क्रिकेटरों की जमकर आलोचना कर रहे हैं, टीम की फिटनेस को लेकर फैंस का दर्द छलक रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App