Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Friendship Day: Sachin Tendulkar ने बताया कैसा होता है सच्चा दोस्त, बताई दोस्तों की अहमियत

Happy Freindship Day : सचिन तेंदुलकर ने बचपन की फोटो शेयर की, जिसमे उनके साथ उनके 6 दोस्त नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर और उनके दोस्त सभी झूले पर बैठे हुए हैं। सचिन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा - दोस्त क्रिकेट ग्राउंड पर स्थित फ्लडलाइट की तरह होते हैं

Friendship Day: Sachin Tendulkar ने बताया कैसा होता है सच्चा दोस्त, बताई दोस्तों की अहमियत
X
Sachin Tendulkar

2 अगस्त यानी आज भारत में फ्रेंडशिप डे (friendship day 2020) को सेलिब्रेट किया जा रहा है, प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस मौके पर सभी भारतवासी अपने सच्चे दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं (friendship day wishes message) दे रहे हैं। सोशल मीडिया के दौर में अधिकतर लोग अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं इसी प्लेटफॉर्म पर दे रहे हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने भी फ्रेंडशिप की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए दी, इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने एक पुरानी फोटो शेयर की। सचिन तेंदुलकर ने फ्रेंड्स की अहमियत (friends important in life quotes) बताते हुए कहा कि दोस्त क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद लाइट्स की तरह होते हैं, जो कौन से बैठकर आपकी सफलता देखते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने बताई सच्चे दोस्त की अहमियत

सचिन तेंदुलकर ने बचपन की फोटो शेयर की, जिसमे उनके साथ उनके 6 दोस्त नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर और उनके दोस्त सभी झूले पर बैठे हुए हैं। सचिन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा - दोस्त क्रिकेट ग्राउंड पर स्थित फ्लडलाइट की तरह होते हैं, जो कौन से बैठकर आपकी सफलता को देखते हैं। और जब सूरज डूबता है और रौशनी कम होने लगती है (जब आपको दोस्त की जरुरत होती है), तब वह आपके चारो ओर अपनी रौशनी बिखेरता है। मेरे लिए तो हर दिन फ्रेंडशिप डे ही है।

Also Read - Video : इन लड़कियों का वीडियो हुआ था वायरल, रॉजर फेडरर ने दिया सरप्राइज


और पढ़ें
Next Story