Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Sachin Tendulkar Birthday: घर पर भी खाली नहीं बैठते सचिन तेंदुलकर, ड्रेसिंग रूम से पड़ी है आदत

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर ड्रेसिंग रूम (Sachin In Dressing Room) से लेकर क्रिकेट ग्राउंड तक सभी साथी खिलाड़ियों को प्रेरित किया करते थे। लेकिन एक ऐसी खूबी (Sachin Tendulkar Hobby) जो उन्हें महान बनाती है, वो हम आपको आज बताने वाले हैं।

sachin tendulkar says icc test championship could be postponed for one year like tokyo olympics amid
X
Sachin Tendulkar (File Image)

Sachin Tendulkar Birthday Special: सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 वर्ष के हो जाएंगे, हालांकि वो कोरोनावायरस (Coronavirus) के विरुद्ध लड़ रहे योद्धाओं (Corona Warriors) के सम्मान में अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करेंगे। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान (God Of Cricket) कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में कई ऐसे रिकार्ड्स बनाए जिसे कोई बल्लेबाज नहीं बना सका था। सचिन तेंदुलकर ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हे देखते हुए ज़्यादातर क्रिकेटर (Sachin Tendulkar Inspiration) बढे हुए, जो आज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में खेल रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर ड्रेसिंग रूम (Sachin In Dressing Room) से लेकर क्रिकेट ग्राउंड तक सभी साथी खिलाड़ियों को प्रेरित किया करते थे। लेकिन एक ऐसी खूबी (Sachin Tendulkar Hobby) जो उन्हें महान बनाती है, वो हम आपको आज बताने वाले हैं। आज सचिन तेंदुलकर को रिटायर हुए लगभग 7 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी सचिन कभी खाली नहीं बैठते। सचिन तेंदुलकर की ये आदत ड्रेसिंग रूम से ही उनके साथ है।

साथी खिलाड़ियों की मदद करते थे सचिन

सचिन तेंदुलकर आज जब घर पर रहते हैं तब भी कभी खाली नहीं बैठते और जो उनको दिखता है वो काम करने लग जाया करते हैं। सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि वो अकसर घर पर डेकॉर का काम करने लग जाते हैं, या कभी दीवारों पर कलर करने लग जाते हैं। सचिन तेंदुलकर खुद को व्यस्त रखते हैं, इसीलिए ही वो खुद ही कई कामों को करते हैं। सचिन तेंदुलकर ने बताया कि उनकी यह आदत ड्रेसिंग रूम से ही उनके साथ है।

Also Read- 8 साल की उम्र में Sachin Tendulkar से मिले थे पृथ्वी शॉ, सचिन ने दी थी ये खास टिप्स

ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों की किट को ठीक करने लग जाते थे सचिन

दरअसल सचिन तेंदुलकर ड्रेसिंग रूम में भी साथी खिलाड़ियों की मदद किया करते थे। सचिन कभी साथी खिलाड़ियों के जूते, तो कभी उनके बैट ठीक करने में उनकी मदद करने लग जाते थे। सचिन क्रिकेट किट को सही करने में भी साथी खिलाड़ियों की मदद करते थे, और शायद यही वजह है जो उनको विश्व में महान क्रिकेटर के साथ महान व्यक्ति भी बनाती है।

और पढ़ें
Next Story