सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर जहीर अब्बास समेत सभी विजेताओं को दी बधाई
Icc Hall Of Fame 2020 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एशिया के ब्रॅडमन के नाम से मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद अब्बास, जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर लिजा को बधाई दी।

ICC Hall Of Fame 2020 के विजेता प्लेयर्स की घोषणा हो चुकी है, आईसीसी हॉल ऑफ फेम 2020 के लिए साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर लिज़ा स्थालकर के नाम का एलान हुआ। सुनील गावस्कर, एलन विल्किन्स और मेल जोंस ने मिलकर आईसीसी हॉल ऑफ फेम 2020 विनर के लिए तीनों के नाम पर मुहार लगाई।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एशिया के ब्रॅडमन के नाम से मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद अब्बास, जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर लिजा को बधाई दी।
Congratulations to @sthalekar93, Zaheer Abbas & @jacqueskallis75 on being inducted into the #ICCHallofFame.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 23, 2020
Sport can unite the world beyond boundaries and each of you have done your bit & more by being wonderful ambassadors of our beautiful game. https://t.co/IlHF5Qqd3X