Hindi Diwas 2023: सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से जुड़े चार सवाल पूछे, पक्के फैंस ही दे पाएंगे जवाब

Hindi Diwas 2023: भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यही वजह है कि इसको लेकर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम और बैठकें आयोजित की जातीं हैं। इन आयोजनों में विशेष रूप से हिंदी भाषा पर ध्यान आकर्षित किया जाता है। इस मौके पर पूर्व भारतीय दिग्गज किक्रेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर कर फैंस से क्रिकेटट से जुड़े चार सवाल पूछे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या आप मुझे बता सकते हैं, नीचे दिए गए क्रिकेट के शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं?
हिंदी दिवस पर सचिन का सवाल
भारतीय महान खिलाडी ने हिंदी दिवस पर अपने ट्विटर के माध्यम से फैंस से ये चार सवाल पूछे हैं।
Umpire
Wicket-keeper
Fielder
Helmet
क्या आप मुझे बता सकते हैं, नीचे दिए गए क्रिकेट के शब्दों को हिंदी में क्या कहते हैं?
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 14, 2023
1. Umpire
2. Wicket-keeper
3. Fielder
4. Helmet#हिंदी_दिवस
सचिन के इस पोस्ट के बाद से ही लोगों का इसपर जबाब आने लगा है। अगर आप भी इसका जवाब देना चाहते हैं, तो नीचे खबर पढ़ने से पहले जवाब दे सकते हैं। बता दें कि हिंदी भारत के आलावा अन्य देशों में भी बोली जाती है। यह विश्व की सबसे अधिक बोली जाने वाली तीसरी भाषा है। अगर केवल भारत में बात करें तो लगभग 60 करोड़ लोग हिंदी बोलते हैं।
सचिन तेंदुलकर के सवाल का जवाब
Umpire: निर्णायक
Wicket-keeper: विकेटरक्षक
Fielder: क्षेत्ररक्षक
Helmet: शिरस्त्राण
Also Read: Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस आज, जानें क्यों मनाया जाता है ये Day