Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

RR vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता मुकाबला, विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी

RR vs RCB : RCB टीम का पहला विकेट एरोन फिंच के रूप में जल्द गिरा, लेकिन इसके बाद देवदत्त पाडिकल ने शानदार बल्लेबाजी की। देवदत्त पाडिकल ने 45 गेंदों पर 63 रन बनाए, और जब वह पवेलियन लौटे तब तक आरसीबी टीम की जीत लगभग पक्की हो चुकी थी।

RR vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता मुकाबला, विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी
X

आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में आरसीबी ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 गेंदें शेष जीत हासिल की, इसमें कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 154 रन बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ समेत बड़े बल्लेबाज, संजू सैमसन, जोस बटलर, रोबिन उत्थपा जल्दी ही पवेलियन लौट गए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने शानदार 72 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम का पहला विकेट एरोन फिंच के रूप में जल्द गिरा, लेकिन इसके बाद देवदत्त पाडिकल ने शानदार बल्लेबाजी की। देवदत्त पाडिकल ने 45 गेंदों पर 63 रन बनाए, और जब वह पवेलियन लौटे तब तक आरसीबी टीम की जीत लगभग पक्की हो चुकी थी।

Toss - राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।

Royal Challengers Bangalore Playing 11

D Padikkal, A Finch, V Kohli, AB de Villiers, S Dube, GM Singh, W Sundar, I Udana, N Saini, A Zampa, Y Chahal

Rajasthan Royals Playing 11

J Buttler, S Smith, S Samson, R Uthappa, R Parag, R Tewatia, M Lomror, T Curran, S Gopal, J Archer, J Unadkat

और पढ़ें
Next Story