RR vs DC का मैच कल, पहली जीत की तलाश में राजस्थान से भिड़ेगी दिल्ली, जानें प्लेइंग 11 और पिच का हाल

RR vs DC: आईपीएल फैन्स के लिए शनिवार का दिन काफी मनोरंजक रहने वाला है, क्योंकि कल यानी शनिवार को आईपीएल 2023 में डबल हेडर होने वाला है। डबल हेडर का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल का यह 11वां मैच दोपहर 3.30 बजे गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शुरू होगा। इस मैच में डीसी के कप्तान डेविड वॉर्नर होंगे, जबकि आरआर की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में होगी।
दिल्ली की टीम इस मैच को जीत हार की हैट्रिक से बचाना चाहेगी। वहीं, राजस्थान भी अपना आखिरी मैच हारकर आ रही है। ऐसे में वह भी इस मैच को जीतना चाहेगी। मैच से पहले राजस्थान की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के विस्फोटक ओपनर जोस बटलर अंगुली में चोट के कारण मैच से बाहर हो सकते हैं।
RR vs DC पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बासपारा स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को बोलबाला रहेगा। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। इस पर फैंस को बड़ा स्कोर बनता नजर आएगा। हालांकि पिछले मैच में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती दिखी थी। ऐसे में शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज भी कहर बरपा सकते हैं। ओस की समस्या को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना अच्छा फैसला माना जाएगा। गुवाहाटी में शनिवार को बादल और धूप का मिलाजुला नजारा देखने को मिलेगा। हालांकि, दिन के दौरान बारिश की संभावना सिर्फ 3 फीसदी है।
RR vs DC हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल इतिहास में 26 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ था। राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने इतने ही मैच जीते हैं। वहीं, फैंस इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं।
RR vs DC की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 - शिमरोन हेटमेयर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, आर पराग, केआर सेन, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एस सैमसन कप्तान, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
दिल्ली की राजधानियाँ संभावित प्लेइंग 11 - पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर कप्तान, मिशेल मार्श, रिली रॉसौव, सरफराज खान / मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पटेल डब्ल्यूके, कुलदीप यादव, अमन खा, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार