टी20 विश्व कप को लेकर Rohit Sharma खुलासा, कहा - नहीं खेल सकता तीनों फॉर्मेट

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले साल टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) के सेमीफाइनल (Semifinal) के बाद से राष्ट्रीय टीम के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। रोहित ने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेला था। तब से चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को किसी भी टी20 मैच के लिए नहीं चुना है।
वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से हैं टीम से बाहर
हालांकि, कई क्रिकेट एक्सपर्ट मानते हैं कि 'वर्कलोड मैनेजमेंट' को ध्यान में रखते हुए इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को भारत (India) की टी20 टीम से बाहर किया गया है। बोर्ड (BCCI) चाहता है कि खिलाड़ियों को आगामी 2023 एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) की तैयारी के लिए पर्याप्त आराम मिले और साथ ही युवा खिलाड़ियों को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) में आगामी 2024 टी20 विश्व कप के लिए पर्याप्त अवसर मिले। रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया का नेतृत्व करते हैं।
ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व के लिए 18 खिलाड़ी, मार्नस टीम से बाहर
सभी खिलाड़ियों के लिए सारे मैच खेल पाना मुश्किल
T20I से अपनी अनुपस्थिति पर चुप्पी तोड़ते हुए, रोहित ने स्वीकार किया कि कुछ खिलाड़ियों के लिए एकदिवसीय विश्व कप वर्ष में तीनों प्रारूप खेलना 'संभव नहीं' है। रोहित ने कहा कि यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि यह हमारे लिए 50 ओवरों का विश्व कप वर्ष है और कुछ लोगों के लिए, सभी प्रारूप खेलना संभव नहीं है। यदि आप शेड्यूल देखें, तो लगातार मैच खेले जा रहे हैं। इसलिए हमने कुछ खिलाड़ियों के कार्यभार को देखते हुए फैसला किया कि उन्हें पर्याप्त ब्रेक का समय मिले। मैं निश्चित रूप से उस श्रेणी में आता हूं। रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं और इसकी बेहद कम संभावना है कि इस सीनियर ओपनर को अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका मिलेगा। हैरानी की बात यह है कि स्टार खिलाड़ी ने हाल ही में यह कहकर सभी को चौंका दिया कि वह अगले साल टी20 विश्व कप खेलने के लिए "उत्सुक" हैं।