शादी के लिए रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर फैन को किया प्रपोज, नहीं यकीन तो देखें वीडियो

Rohit Sharma Proposes fan: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में Australia ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई है। हिटमैन निजी कारणों से मुंबई में पहले मैच में नहीं खेल सके थेै। लेकिन, रोहित शर्मा सिर्फ इन्हीं सब वजहों से चर्चा में नहीं हैं, बल्कि इसकी एक बड़ी वजह मैच से पहले उनका वायरल वीडियो है। इसमें वे एक फैन को गुलाब का फूल देकर शादी के लिए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।
Omg omg ! What a guy Rohit Sharma is.. How can someone be such a big hearted person ❤️😭🙏🏼. pic.twitter.com/gwZuVBLgZg
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) March 19, 2023
सुर्खियों में रोहित का वीडियो
दरअसल, social media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में रोहित अपनी एक फैन को शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं। यह वीडियो एयर पोर्ट का है, जहां Rohit Sharma बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान कुछ फैन्स उनसे मिलने पहुंच जाते हैं। Rohit Sharma के हाथ में गुलाब का फूल होता है। इसी बीच हिटमैन एक फैन को गुलाब का फूल देते हुए कहते हैं क्या तुम मुझसे शादी करोगे। रोहित के इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। यह वीडियो अब सुर्खियों में है।
मैच खराब टीम इंडिया की हालत
इसके अलावा मैच की बात करें, तो यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया की हालत काफी खराब नजर आ रही है। टीम इंडिया के 7 विकेट महज 97 रन पर गिर गए, जिसमें रोहित शर्मा का विकेट भी शामिल था। रोहित 13 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने पांचवे ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान शर्मा को पवेलियन भेजा। फिलहाल क्रीज पर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव मौजूद हैं।