Ind Vs Aus: मैच से पहले रोहित शर्मा की PC, जानें इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान ने क्या कहा...

Ind Vs Aus: मैच से पहले रोहित शर्मा की PC, जानें इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान ने क्या कहा...
X
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि निजी कारणों से कई खिलाड़ी तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। विश्व कप 2023 से पहले अंतिम वनडे में भारत के पास चुनने के लिए केवल 13 खिलाड़ी बचे है।

IND vs AUS: टीम इंडिया ने तीसरे वनडे से पहले खिलाड़ी मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और शुबमन गिल को आराम दिया है। इसका मुख्य कारण है रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी है। अब भारतीय टीम में मात्र 13 खिलाड़ी बचे है। हार्दिक पंड्या भी आज का मैच नहीं खेलेंगे। बता दें कि भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-0 की बढ़त बनाए हुए है। अब राजकोट में तीसरा वनडे महज औपचारिकता बनकर रह गया है।

मैच से पहले रोहित का प्रेस कॉन्फ्रेंस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच के पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे कई खिलाड़ी बीमार हैं, इसलिए वो इस मैच में खेल नहीं सकेंगे। इसलिए, 13 खिलाड़ी ही मैच में उपलब्ध हैं। वहीं विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने शुबमन गिल और शार्दुल ठाकुर को टीम से रिलीज कर दिया है। अब वे इंग्लैंड के खिलाफ 30 सितंबर को अभ्यास मैच से पहले गुवाहाटी में फिर से शामिल होंगे। जबकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा, कुलदीप यादव के साथ वापसी करेंगे, हार्दिक पांड्या नहीं होंगे।

कोई नेट गेंदबाज नहीं

भारतीय टीम में जिस तरह की स्थिति है, टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए नेट गेंदबाजों के रूप में स्थानीय गेंदबाजों के अलावा अपने मुख्य गेंदबाजों पर भी निर्भर रहना होगा। सभी अतिरिक्त खिलाड़ियों को रिलीज करने के साथ, अगर मैच में दो से अधिक खिलाड़ियों को चोट लगती है तो टीम इंडिया को सहायक क्षेत्ररक्षकों के रूप में सहायक कर्मचारियों या स्थानीय खिलाड़ियों पर निर्भर रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Also Read: IND vs AUS: राजकोट में खेला जाएगा तीसरा वनडे, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story