Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Rohit Sharma Income Salary : रोहित शर्मा कमाई के मामले में किसी से कम नहीं, जानिए 'हिटमैन' की इनकम और सैलरी

Rohit Sharma Income Salary : इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)कमाई (Rohit Sharma Net worth) के मामले में भी किसी से कम नहीं है। रोहित शर्मा विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद चौथे सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रोहित शर्मा की इनकम और सैलरी (Rohit Sharma Income Salary) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Rohit Sharma Record List: रोहित शर्मा रिकॉर्ड लिस्ट, हिटमैन के नाम दर्ज है कुछ अनोखे रिकॉर्ड
X
Rohit Sharma Record List

Rohit Sharma Income Rohit Sharma Salary Rohit Sharma Net worth रोहित शर्मा इनकम, रोहित शर्मा सैलरी, रोहित शर्मा नेटवर्थ भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती इस समय दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है। रोहित शर्मा निस्संदेह सीमित ओवरों (वनडे+टी20) के क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद सबसे बड़े बल्लेबाज हैं। मौजूदा समय में रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम का एक अभिन्न हिस्सा है।


रोहित अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ऐसे कारनामें कर चुके हैं, जिसके आसपास भी पहुंचना किसी क्रिकेटर के लिए असंभव है। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। साथ ही टी20 क्रिकेट में भी रोहित कप्तान विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वह विराट कोहली से महज कुछ ही रन पीछे हैं। इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा कमाई (Rohit Sharma Net worth) के मामले में भी किसी से कम नहीं है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रोहित शर्मा की इनकम और सैलरी (Rohit Sharma Income Salary) के बारे में बताने जा रहे हैं।


रोहित शर्मा इनकम (Rohit Sharma Income)

भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर के बाद चौथे सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर हैं। वह 31.49 करोड़ की कमाई के साथ 2018 में फोर्ब्स की 'टॉप 100 सेलिब्रिटी' लिस्ट में 23वें स्थान पर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018 के अंत तक उपलब्ध लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार रोहित शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 130 करोड़ रुपए है। भारतीय सलामी बल्लेबाज को पिछले दिनों मैगी, फेयर एंड लवली, लेयस, एनर्जी ड्रिंक रेंटलेस, निसान, नासिवियन नास स्प्रे के विज्ञापनों में भी देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा स्पॉन्सरशिप और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए हर साल लगभग 7.2 करोड़ रुपए कमाते हैं। भारतीय उप-कप्तान वर्तमान में मुंबई के वर्ली में रहते हैं। मुंबई के सबसे अमीर इलाके में स्थित उनके घर की अनुमानित कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है। उन्होंने यह घर साल 2015 में खरीदा था। रोहित के पास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है, जिसकी कीमत लगभग 5.1 करोड़ रुपए है।


रोहित शर्मा की सैलरी (Rohit Sharma Salary)

बीसीसीआई ने 2017 में ऐनुअल प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए ग्रेड ए+ श्रेणी की शुरूआत की। अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 तक केवल तीन खिलाड़ी इस श्रेणी का हिस्सा हैं, जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा का नाम शामिल है। ग्रेड ए+ के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। भारतीय क्रिकेटर्स को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए लगभग 15 लाख रुपये, वनडे मैच खेलने के लिए लगभग 6 लाख रुपये और एक T20 मैच खेलने के लिए लगभग 3 लाख रुपये मिलते हैं।


इस तरह मैच फीस से भी रोहित की अच्छी कमाई हो जाती है। कुल मिलाकर रोहित शर्मा बीसीसीआई से अपने औसत वार्षिक वेतन के रूप में लगभग 11.5 करोड़ रुपये कमाते हैं, जिसमें रिटेनर्स फीस, मैच फीस और प्रदर्शन आधारित बोनस शामिल हैं। आईपीएल में रोहित शर्मा सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं, जो 2013 के बाद से मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और उन्हें चार बार खिताब दिला चुके हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित को हर सीजन में 15 करोड़ रुपये मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा अब तक आईपीएल से लगभग 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं।

रोहित शर्मा का करियर

रोहित शर्मा ने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। लेकिन इस मैच में वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच में रोहित केवल आठ रन बना सके थे। उन्होंने 2007 के ICC वर्ल्ड T20 के दौरान डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया, लेकिन इस मैच में भी वह बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे। रोहित शर्मा अब तक खेले 218 वनडे मैचों में 48.52 की औसत से 8,686 रन बना चुके हैं, जिसमें 27 शतक और 42 अर्धशतक शामिल है। अब तक खेले 27 टेस्ट मैचों में रोहित 39.62 की औसत से 1,585 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। रोहित अब तक खेले 96 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 32.72 की औसत से 2,422 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story