ऋषभ पंत के लिए मसीहा बने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर समेत चार को मिला सम्मान, देखें Video

ऋषभ पंत के लिए मसीहा बने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर समेत चार को मिला सम्मान, देखें Video
X
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर और अन्य दो लड़के निशु और रजत को आज गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया।

उत्तराखंड सरकार ने आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर अपना वादा निभाया। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जान बचाने वाले लोगों को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सम्मानित किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि आज उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। इसी कार्यक्रम में क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने वाले चारों लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत और 2 अन्य निशु और रजत को सम्मानित किया, जिन्होंने 30 दिसंबर को दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद की थी। हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार की पत्नी रितु और कंडक्टर परमजीत के पिता सुरेश कुमार ने उनकी ओर से सम्मान ग्रहण किया।

बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर के दिन नए साल पर अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, तभी कथित तौर पर उन्हें नींद आ गई और अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे ड्राइवर-कंडक्टर समेत चार लोगों ने पंत को कार से बाहर निकलने के बाद हॉस्पिटल तक पहुंचाया। पंत का शुरुआती इलाज देहरादून के एक निजी अस्पताल में हुआ, लेकिन बाद में उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया। इस बीच उनका इलाज BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें कुछ हफ़्ते में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। फैंस के लिए बुरी खबर है कि ऋषभ पंत तकरीबन एक साल से पहले मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story