Video: Rishabh Pant ने बताया इस कप्तान के साथ आता है सबसे ज्यादा मजा
Rishabh Pant Interview: ऋषभ पंत ने इस बारे में बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के साथ लाइव वीडियो चैट पर अपनी बताया कि उन्हें एमएस धोनी के साथ बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा मजा आता है।

भारतीय क्रिकेट टीम (indian cricket team) के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (rishabh pant) जिन्हे एमएस धोनी के विकल्प के तौर पर भी देखा जाता है, उन्होंने बताया कि उनके पसंदीदा बल्लेबाज कौन है जिनके साथ खेलते हुए उन्हें सबसे ज्यादा मजा आता है। ऋषभ पंत ने इस बारे में बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals team) के साथ लाइव वीडियो चैट पर अपनी बताया कि उन्हें एमएस धोनी (rishabh pant and ms dhoni batting) के साथ बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा मजा आता है।
ऋषभ पंत ने कहा कि एमएस धोनी (ms dhoni) के साथ खेलते हुए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता। ऋषभ पंत ने कहा कि एमएस धोनी के इंस्ट्रक्शन पर खेलते रहो और यही उनके साथ खेलने का सबसे अच्छा पार्ट है। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी का दिमाग बहुत शार्प चलता है, जिसे देखते हुए मजा आता है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ भी आता है मजा - ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने कहा कि विराट कोहली (virat kohli) और रोहित शर्मा (rohit sharma) के साथ बल्लेबाजी करते हुए भी बहुत मजा आता है, क्योंकि इन लोगों के दिमाग में क्या चलता है वो सबसे अच्छा लगता है। ऋषभ पंत ने कहा कि विराट भाई और रोहित भाई के साथ खेलते हुए जो मजा है वो शब्दों में बयां नहीं कर सकता। वहीं ऋषभ ने कहा कि आईपीएल में श्रेयस अय्यर के साथ बल्लेबाजी करते हुए भी बहुत मजा आता है।
View this post on Instagram@rishabpant discloses the list of batsmen that he loves batting with the most 🗒️ . #YehHaiNayiDilli
A post shared by Delhi Capitals (at 🏡) (@delhicapitals) on