Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच क्या खिचड़ी पक रही है, जाने क्या है पूरा मामला

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को व्हाट्सप्प से ब्लॉक कर दिया है। ऋषभ उर्वशी द्वारा बार बार कॉल किए जाने से परेशान थे। तंग आकर ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला को ब्लॉक कर दिया। खबरों के अनुसार दोनों ने एक दूसरे को व्हाट्सप्प पर से ब्लॉक कर दिया है।

ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच क्या खिचड़ी पक रही है, जाने पूरा मामला
X
ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला के बीच संबंधों में कुछ खटास आ गई है। खबरों की माने तो दोनों ने एक दूसरे को मेसेजिंग एप पर भी ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले गॉसिप थी कि ऋषभ पंत उर्वशी रौतेला को डेट कर रहे हैं, लेकिन नए साल पर ऋषभ पंत ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया जिसने डेटिंग की को गलत साबित कर दिया।

अब दोनों के बीच ऐसा क्या हो गया है जिसके बाद उर्वशी रौतेला को ऋषभ पंत ने मेसेजिंग एप पर ब्लॉक कर दिया है। खबरों की माने तो उर्वशी रौतेला कुछ दिनों से ऋषभ पंत को फोन कर रही थी। ऋषभ पंत इन फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रहे थे। दोनों ने इसके बाद मेसेजिंग एप से एक दूसरे को ब्लॉक करने का फैसला कर लिया है।

उर्वशी रौतेला हार्दिक पंड्या की सगाई के पोस्ट पर कमेंट करके के बाद भी चर्चा में आई थी। आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला का नाम क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ भी जुड़ा था। अब हार्दिक पंड्या ने सर्बिया की नताशा के साथ सगाई कर ली है। हार्दिक पंड्या ने वर्ष 2020 की पहली तारीख को ही नताशा के साथ सगाई की थी और इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी।

और पढ़ें
Next Story