धोनी, रोहित या विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है लार्ड रिंकू सिंह का आदर्श, नाम सुनकर होगी हैरानी

धोनी, रोहित या विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है लार्ड रिंकू सिंह का आदर्श, नाम सुनकर होगी हैरानी
X
Rinku Singh 5 sixes: आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। अपनी इस धमाकेदार पारी के बाद अब रिंकू सिंह चर्चा में आ गए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि रिंकू किस खिलाड़ी को फॉलो करते हैं।

Rinku Singh 5 sixes: आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। उन्होंने यह करिश्मा 9 अप्रैल को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में किया था। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। इसी बीच स्ट्राइक पर चल रहे रिंकू सिंह ने गुजरात जाइंटस के गेंदबाज यश दयाल पर लगातार 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी। अपनी इस धमाकेदार पारी के बाद अब रिंकू सिंह चर्चा में आ गए हैं। हर कोई जानना चाहता है कि रिंकू किस खिलाड़ी को फॉलो करते हैं।

आपको बता दें कि रिंकू के पसंदीदा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मिस्टर आईपीएल यानी सुरेश रैना हैं। इस डैशिंग खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात जाइंटस के बीच खेले गए मैच के बाद एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया। रिंकू ने कहा कि सभी की तरह मेरा भी भारत के लिए खेलने का सपना है, लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान आईपीएल पर है। मैं केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और उन्हें मैच जिताने में मदद करना चाहता हूं। सुरेश रैना मेरे आदर्श हैं, मैं उन्हें बहुत फॉलो करता हूं।


रिंकू ने दिल छू लेने वाला बयान दिया

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सुरेश रैना बहुत अच्छे फील्डर हैं और वह भी मेरी तरह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे। बता दें कि केकेआर का यह खिलाड़ी काफी संघर्ष के बाद बड़े मुकाम पर पहुंचा है। अपनी आतिशी पारी के बाद रिंकू ने दिल छू लेने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा था कि मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया है। मैं एक किसान परिवार से आता हूं। मैंने आज जो भी गेंद मैदान के बाहर हिट करी हैं, उसे मैं उन लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने मेरे लिए काफी त्याग किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story