IPL 2022: चहल के सिर से हसरंगा ने छिनी पर्पल कैप, कर रहे हैं घातक गेंदबाजी

खेल। कल यानी 13 मई को आईपीएल में आरसीबी और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 209 रन जड़े। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब हुई और टीम इस मैच को 54 रनों से हार गई। अब आरसीबी को अपना अगला मैच 19 मई को मुंबई के वानखेड़े में गुजरात के खिलाफ खेलना है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के सिर सजी पर्पल कैप पर अब और किसी गेंदबाज ने अपना कब्जा जमा लिया है। जी हां, अब इस कैप पर आरसीबी के स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने अपना कब्जा जमा लिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान हसरंगा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए पर्पल कैप अपने नाम कर ली।
Proud owner of the Purple Cap. Our Spin Talisman. 😎👊🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 14, 2022
Drop a ❤️ if you enjoyed Hasaranga's magical spell last night, 12th Man Army! #PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/1P5W9pCINE
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार स्पिन गेंदबाज वानिंदु ने इस सीजन में अब तक 13 मुकाबलों में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 14.65 की बॉलिंग औसत से 23 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी गेंदबाजी इकोनॉमी 7.48 की रही है। जबकि राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी इस सीजन में 23 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। अगर राजस्थान के अगले मुकाबले में चहल फिर से अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो वह फिर एक बार हसरंगा से आगे निकाल जाएंगे और पर्पल कैप पर फिर से अपना कब्जा जमा लेंगे। फिलहाल, पर्पल कैप की दौड़ में हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा समेत कुलदीप यादव के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।