RCB vs MI: क्या बारिश बिगाड़ेगी मुंबई और बैंगलोर के मैच का मजा, जानें मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट

RCB vs MI: क्या बारिश बिगाड़ेगी मुंबई और बैंगलोर के मैच का मजा, जानें मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट
X
RCB vs MI IPL 2023: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। आरसीबी बनाम एम आई मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

RCB vs MI IPL 2023: क्रिकेट फैन्स के लिए आज का दिन सुपर संडे रहने वाला है, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी। आज रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने होंगे। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की टीमें शाम 7.30 बजे भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

RCB vs MI मैच की वेदर रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस की टीम जहां अपने पिछले आईपीएल सीजन की बुरी यादों को भुलाकर नए सिरे से अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी, वहीं आरसीबी की कोशिश पिछले सीजन के प्रदर्शन को बरकरार रखने के साथ-साथ उसमें और सुधार करने की होगी। अगर बैंगलोर के मौसम की बात करें तो बैंगलोर का मौसम सामान्य रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बेंगलुरु का तापमान 20 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। वहीं बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को इन दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होगी।

RCB vs MI मैच की पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है। यहां गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती है। यह उनके लिए मुश्किल साबित होगा। बैंगलोर में औसत पहली पारी का स्कोर 170 रन है। यहां ज्यादा रन बनाकर ही विपक्षी टीम को दबाव में लाया जा सकता है। यानी आज आईपीएल में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलने वाला है।

RCB vs MI के रिकॉर्ड पर एक नजर

इसके अलावा दोनों टीमों के पिछले मैचों की बात करें तो बैंगलोर और मुंबई के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं जबकि एमआई ने 17 मैच जीते हैं। यानी मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। लेकिन आईपीएल 2023 में अब तक खेले गए सभी मैचों में अपने घरेलू मैदान पर खेल रही टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में आज के मैच में आरसीबी की टीम जीत दर्ज कर सकती है।

RCB vs MI मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा कप्तान, ईशान किशन विकेटकीपर, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकिन, संदीप वारियर, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस कप्तान, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, आकाशदीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story