Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Video: आश्विन ने अंपायरिंग का ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी

Ravichandran Ashwin : वहीं कई बार रिव्यु का गेंदबाजों के भी काम आता है, क्योंकि इसके सहारे अंपायर के गलत फैसले को बदलने का मौका होता है। ऐसा ही एक वीडियो भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन आश्विन ने शेयर किया।

R Ashwin 2 बार रहे हैं आईपीएल 2020 विजेता टीम के प्लेयर, क्या इस बार दिल्ली को दिलाएंगे खिताब
X
R Ashwin During IPL (File Image)

क्रिकेट इतिहास में कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब बल्लेबाज आउट होने पर रिव्यु लेता है और टीवी स्क्रीन पर देखने के बाद कई बार बल्लेबाज को जीवनदान मिल जाता है। वहीं कई बार रिव्यु का गेंदबाजों के भी काम आता है, क्योंकि इसके सहारे अंपायर के गलत फैसले को बदलने का मौका होता है। ऐसा ही एक वीडियो भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन आश्विन ने शेयर किया।

भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिन के जादूगर और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन आश्विन ने आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे। आर आश्विन भी इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

दरअसल क्रिकेट को लेकर बनाए गए इस फनी टिक टॉक वीडियो में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं, गेंद बल्लेबाज को मिस करते हुए विकेट कीपर तक पहुंचती है और अंपायर आउट करार देता है। इस पर बल्लेबाज रिव्यु का निर्णय लेता है, बस इसी रिव्यु को दोहराना इस वीडियो में सबसे मजेदार है।

Also Read- Virat Kohli ने कमाई के मामले में तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, फोर्बेस की लिस्ट में एकलौते भारतीय


और पढ़ें
Next Story