WI vs IND: भारत की दूसरे वनडे में हार, Rahul Dravid बोले- नए खिलाड़ियों को मौका देना मजबूरी

WI vs IND: टीम इंडिया (Team India) के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शनिवार को बारबाडोस (Barbados) में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (ODI Match) में आराम दिया गया था। रोहित शर्मा की जगह टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कर रहे थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया गया था। टॉस हारकर पहले बैटिंग (Batting) करने उतरी टीम इंडिया 181 रन पर ऑलआउट (Allout) हो गई। इसके बाद वेस्टइंडीज ने छोटे से लक्ष्य को हासिल कर वनडे सीरीज (ODI Series) को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इस हार के बाद टीम इंडिया पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
नीदरलैंड और स्कॉटलैंड से हारने वाली टीम ने इंडिया को हराया
वेस्टइंडीज इस साल विश्व कप 2023 के क्वालीफायर में जिम्बाब्वे (Zimbabwe), नीदरलैंड्स (Netherlands) और स्कॉटलैंड (Scotland) जैसी टीमों के खिलाफ हारकर बाहर हो गई है। ऐसे में टीम इंडिया पर सवाल यह उठ रहा है कि जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड जैसी टीमों से हारने वाली विंडीज (Windies) की टीम ने भारतीय टीम (India Cricket Team) को हरा दिया है। ऐसे में इस साल होने वाले विश्व कप (ODI World Cup) को जीतने का सपना देखने वाली टीम इंडिया यह काम कर पाएगी। ऐसे में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) ने टीम इंडिया के नये खिलाड़ियों का बचाव किया है। द्रविड़ ने साथ में ही यह भी कहा है कि युवा खिलाड़ियों को टीम के प्लेइंग इलेवन (Playin Eleven) में मौका देना हमारा मकसद है।
ALSO READ: एशियन गेम्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
नए खिलाड़ियों को मौका देना मकसद
राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह कि सीरीज (Series) में हमारे कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का हमारा आखिरी मौका था। हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और एनसीए (NCA) में हैं। एशिया कप (Asia Cup) से पहले हमारे पास समय की कमी है। हमें उम्मीद है कि चोटिल खिलाड़ियों (Injured Players) में से कुछ एशिया कप और विश्व कप के लिए फिट होंगे। हालांकि, हम उनके भरोसे नहीं रह सकते हैं। ऐसे में हमें नए खिलाड़ियों को मौका देना होगा और उनको आजमाना होगा। कोच ने कहा कि एशिया से पहले हमारे पास बहुत कम मैच बचे हैं। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने से हमारी कमजोरी का पता नहीं चलेगा और नए खिलाड़ियों को कम मौके मिलेंगे, इसलिए हम नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं। इससे हमें उनकी क्षमताओं के बारे में पता चलेगा, जिससे जरुरत के समय वे टीम के लिए अपना योगदान दे सकें। इसलिए वे इस मैच में मिली हार से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।
Head Coach Rahul Dravid explains #TeamIndia's selection in the second #WIvIND ODI 🔽 pic.twitter.com/65rZUtuIaV
— BCCI (@BCCI) July 29, 2023