Jonny Bairstow के विवादित आउट पर प्रधानमंत्री Rishi Sunak का बड़ा बयान, कप्तान स्टोक्स का किया समर्थन

The Ashes: इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (Second Test Match) के पांचवे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के विवादित स्टंप आउट पर क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है। हाल ही में इस विवाद को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK Prime Minister Rishi Sunak) ने भी बयान जारी किया है।
क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था। मैच के चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 371 रनों का पीछा कर रही थी। मैच की चौथी पारी के 52वें ओवर की इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरन ग्रीन (Cameron Green) के एक शॉर्ट पिच गेंद को डक (Duck) कर क्रीज से बाहर निकल आते हैं। ऐसे में विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) उनको स्टंप आउट (Stumped) कर देते हैं।
स्टोक्स का बयान
बेयरस्टो के आउट होने के तरीके पर मैच के बाद जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से सवाल किया गया। स्टोक्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच विनिंग मोमेंट था, लेकिन इस तरह से मैच जीतने को लेकर मुझसे सवाल किया जाए, तो मेरा जवाब नहीं होगा। इस पर इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद आउट पर कप्तान बेन स्टोक्स की बात का समर्थन किया। मैच के बाद एक सवाल के जवाब में स्टोक्स ने कहा था कि वह किसी बल्लेबाज को इस तरह से आउट करने के बारे में नहीं सोचेंगे। स्टोक्स ने कहा, “क्या मैं इस तरह से कोई गेम जीतना चाहूंगा? मेरा उत्तर नहीं है। हमें बस आगे बढ़ना है।"
प्रधानमंत्री सुनक का बयान
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी स्टोक्स के शब्दों को दोहराया और माना कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने खेल की भावना से नहीं खेला। प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, "प्रधानमंत्री बेन स्टोक्स से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया की तरह कोई मैच नहीं जीतना चाहेंगे। ऋषि सुनक ने हार के बावजूद भी स्टोक्स की शानदार पारी की प्रशंसा की। बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट मैच में नौ छक्कों की मदद से 155 रन बनाए।
सुनक ने कहा “लेकिन इस मैच ने बेन स्टोक्स को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया और यह एक अविश्वसनीय टेस्ट मैच था। उन्हें विश्वास है कि इंग्लैंड एशेज सीरीज के हेडिंग्ले (तीसरे टेस्ट में) में वापसी करेगा।” इंग्लैंड फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे है और तीन मैच बाकी हैं। ऋषि सुनक ने भी 7 जुलाई से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की वापसी का समर्थन किया है।
Also Read: वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, बीच पर लिया वॉलीबॉल का मजा