PBKS vs RCB: मुकाबले के दौरान स्टैंड में बैठी नजर आई बिल्ली, वायरल हुआ-Video
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान कई मजेदार पल सभी को देखने के लिए ज़रूर मिले होंगे। अब ऐसा ही कुछ आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला है।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान कई मजेदार पल सभी को देखने के लिए ज़रूर मिले होंगे। अब ऐसा ही कुछ आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला है। कई मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों के फैंस उनकी सपोर्ट में खड़े रहते हैं और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। जब कोई खिलाड़ी मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो उसका फैंस ज़रूर निराश होता है। पंजाब और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां, हुआ ये की पंजाब से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पारी के दौरान स्टैंड में एक बिल्ली को मैच देखते हुए पकड़ा गया। वह आराम से वहां बैठकर मैच देख रही थी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे काफी ज्यादा देखना भी पसंद कर रहे हैं। अचानक इस तरह बिल्ली के आ जाने के कारण मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। हालांकि इसके कुछ देर बाद मुकाबले को फिर से शुरू कर दिया गया।
— Varma Fan (@VarmaFan1) May 13, 2022
पंजाब ने दी आरसीबी को मात
कल यानी 13 मई को आईपीएल में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 209 रन जड़े। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब हुई और टीम इस मैच को 54 रनों से हार गई। बता दें कि, पंजाब किंग्स को अब अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 मई को डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेलना है। जबकि 19 मई को आरसीबी की भिड़ंत गुजरात से होगी। यह मैच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।