पाकिस्तान का ये गेंदबाज विराट कोहली का सामना करने को बेताब, कहा - कोहली से नहीं लगता डर
Naseem Shah On Virat Kohli : पाकिस्तान के इस युवा गेंदबाज ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के सामने खेलते हुए हैट्रिक ली, और टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे छोटे गेंदबाज बने। नसीम शाह पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने थे।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने आते हैं तो अच्छे से अच्छा गेंदबाज अपनी लय भूल जाता है, विराट कोहली वर्तमान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।लेकिन पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह विराट कोहली से नहीं डरते। नसीम शाह ने कहा कि वह भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर उत्सुक जरूर हैं, क्योंकि दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच बहुत खास होता है।
विराट कोहली की करता हूं इज्जत
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेकर सुर्खियों में आने वाले नसीम शाह सबसे छोटे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली है। नसीम शाह 17 साल के हैं, और एक अच्छे गेंदबाज बनने की राह पर हैं। नसीम शाह ने कहा कि मुझे पता है कि भारत पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में आप हीरो या विलेन बनते हैं, और मै इसको लेकर बहुत उत्साहित हूं।
नसीम शाह ने कहा कि भारत के विरुद्ध अगर मै खेलूंगा तो बेहतर प्रदर्शन करूंगा और अपने चाहने वालों को मायूस नहीं करूंगा। नसीम शाह ने विराट कोहली को लेकर कहा कि वह विराट कोहली की बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन उनके सामने गेंदबाजी करने से डरते नहीं है।
16 वर्ष की आयु में नसीम शाह ने किया था डेब्यू
पाकिस्तान के इस युवा गेंदबाज ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के सामने खेलते हुए हैट्रिक ली, और टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे छोटे गेंदबाज बने। नसीम शाह पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने थे।