PAK vs SA, World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दी मात, मार्करम रहे जीत के हीरो

PAK Vs SA ICC ODI World Cup 2023: बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम का मुकाबला चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया। आईसीसी विश्व कप 2023 की लगातार जीत के साथ शुरुआत करने के बाद मेन इन ग्रीन लगातार तीन मैच हार गई। सबको उम्मीद थी कि पाकिस्तान टीम इस हार का सिलसिला तोड़ देगी। लेकिन साउथ अफ्रीका के हाथों भी पाकिस्तान को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम मैच के हीरो रहे। उन्होंने सात चौकों और एक छक्के की मदद से 93 गेंदों पर 91 रन बनाए। मार्कन की पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 272 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बना पाई थी। पढ़िये अपडेट्स...
एडेन मार्करम 91 रन बनाकर आउट
एडेन मार्करम 91 रन बनाकर उसामा मीर की गेंद पर आउट हो गए। उस वक्त स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 250 था। इसके बाद गेराल्ड कोएत्जी 10 रन बनाकर आउट हो गए और उस वक्त भी स्कोर 250/7 था। इसके बाद लुंगी एनगिडी 4 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन साउथ अफ्रीका तय टारगेट को हासिल करने में सफल रही।
मार्को यॉन्सेन पवैलियन लौटे
साउथ अफ्रीका को छठा झटका लगा है। मार्को यॉन्से का विकेट गिर गया है। हारिस रऊफ की गेंद पर बाबर आजम ने मार्को यॉन्सेन का कैच लिया। मार्को यॉन्सेन ने 14 गेंदों पर 20 रन बनाए। अब तक साउथ अफ्रीका 37 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन हुआ है।
साउथ अफ्रीका को लगा चौथा बड़ा झटका
साउथ अफ्रीका को चौथा बड़ा झटका लगा है। धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का विकेट गिर गया है। मोहम्मद वसीम जूनियर ने आउट किया है। हेनरिक क्लासेन ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाए। अब तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 22 ओवर में 136 रन है।
साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका
साउथ अफ्रीका को दूसरा बड़ा झटका लगा है। मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर साउद शकील ने टेंबा बावूमा का कैच लपक लिया है। साउथ अफ्रीकी कप्तान ने 27 गेंदों पर 28 रन बनाए। 13 ओवर के बाद 2 विकेट पर 93 रन है। रासी वान डुर डुसैन और एडन मार्करम के बीच 20 गेंदों पर 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
क्विंटन डीकॉक आउट
साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। ओपनर क्विंटन डीकॉक पवैलियन लौट गए हैं। शाहीन अफरीदी ने क्विंटन डीकॉक को अपना शिकार बनाया है। क्विंटन डीकॉक ने 14 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली है। अब साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 ओवर के बाद 1 विकेट पर 36 रन पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए रासी वान डैर डुसैन और टेंबा बावूमा क्रीज पर हैं।
तूफानी बल्लेबाजी कर रहे डिकॉक
इफ्तिखार अहमद ने पहला ओवर फेंका। इसमें 11 रन आए हैं। इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी के अगला ओवर काफी महंगा साबित हुआ है। इसमें 19 रन आए हैं। शाहीन के ओवर में क्विंटन डिकॉक ने चार चौके मारे हैं। वह 10 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 23 रन पर पहुंच चुके हैं।
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू
पाकिस्तान से मिले 271 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैदान पर पहुंच चुके हैं। क्विंटन डिकॉक और टेंबा बावुमा ओपनिंग करने आए हैं। वहीं, गेंद इफ्तिखार अहमद के हाथ में है।
पाकिस्तान 270 रनों पर ऑलआउट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की आक्रामक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर का मैच भी नहीं खेल सकी। मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम 270 रनों पर ही सिमट कर रह गई। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 52 और कप्तान बाबर आजम ने 50 की पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि पाक टीम आसानी से 300 का आंकड़ा छू लेगी, लेकिन 45 रनों के अंदर ही 5 विकेट गिर गए।
शाहीन अफरीदी दो रन बनाकर आउट
45वें ओवर में 259 रन पर पाकिस्तान को आठवां झटका लगा है। शाहीन अफरीदी चार गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें तबरेज शम्सी ने स्लिप में कैच आउट कराया। 45 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन पहुंच गया है। इसी ओवर में मोहम्मद वसीम जूनियर ने आते ही शानदार सिक्सर मारा है।
सऊद शकील आउट
पाकिस्तानी टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। सऊद शकील के रूप में पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा है। वह 52 गेंदों में 52 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। 43 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 251 पहुंच गया है। नवाज और अफरीदी क्रीज पर डटे हुए हैं।
पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, शादाब खान आउट
40वें ओवर में 225 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना छठा विकेट खो दिया है। शादाब खान 36 गेंदों में 43 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गोराल्ड कोएत्जी की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और 2 छक्के जड़े हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आउट
पाकिस्तानी टीम इस समय काफी मुश्किलों का सामना कर रही है। 28वें ओवर में 141 के स्कोर पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। कप्तान बाबर आजम 65 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर को तबरेज शम्सी ने पवेलियन भेज दिया है।
बाबर आजम ने पूरा किया अर्धशतक
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस वर्ल्ड कप में यह उनकी तीसरी फिफ्टी है। इस दौरान बाबर ने चार चौके और एक छक्का लगाया है। 27 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 136 रन है।
पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा
26वें ओवर में 129 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान का चौथा विकेट चटक गया। सेट होने के बाद छक्का लगाने के प्रयास में इफ्तिखार अहमद बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। इफ्तिखार ने 31 गेंदों में 21 रन की पारी खेली है। उन्हें तबरेज शम्सी ने आउट किया है।
पाकिस्तान को तीसरा झटका, रिजवान आउट
पाकिस्तान की टीम भारी दबाव महसूस कर रही है। 16वें ओवर में 86 रन पर पाकिस्तान ने तीसरी विकेट गंवा दी है। मोहम्मद रिजवान 27 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन जा चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला। गेराल्ड कोएटजी ने रिजवान को आउट किया है।
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
पाकिस्तानी टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई है। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा है। इमाम 18 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अफ्रीकी पेसर मार्क यानसेन ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अब मोहम्मद रिज़वान बैटिंग के लिए आए हैं।
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
पांचवें ओवर में 20 रन की पारी पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा है। अब्दुल्ला शफीक 17 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। शफीक को मार्को यानसेन ने बाउंसर पर बाउंड्री पर कैच आउट कराया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन और लुंगी नगिदी शामिल हैं।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान की टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। पाकिस्तान की टीम से लेग स्पिनर उसामा मीर और तेज गेंदबाज हसन अली बाहर हो गए हैं। इनकी जगह पर मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर को लाया गया है।
ICC World Cup | Pakistan win the toss and opt to bat first against South Africa at MA Chidambaram Stadium, Chennai.
— ANI (@ANI) October 27, 2023
दक्षिण अफ्रीका शानदार फार्म में
दक्षिण अफ्रीका शानदार फॉर्म में है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाए और 102 रन से मैच जीता, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 311 रन बनाए और 134 रन से जीत हासिल की, इंग्लैंड के खिलाफ 399 रन बनाए और 229 रन से मैच जीता और बांग्लादेश के खिलाफ 382 रन बनाए और 149 रन से मैच जीता। हालांकि, नीदरलैंड के खिलाफ वे 38 रन से हार गए। दिलचस्प बात यह है कि अब तक उन्होंने एकमात्र बार दूसरी बार बल्लेबाजी की थी।