पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने ट्रेनर के सामने की शर्मनाक हरकत, लग सकता है बैन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उमर अकमल और सलमान बट पर सख्त कार्यवाही कर सकती है। उमर अकमल ने फिटनेस टेस्ट में फेल होने अभद्र व्यव्हार किया तो वहीं सलमान बट फिटनेस टेस्ट दिए बगैर चले गए थे।

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल एक बार फिर विवादों में हैं। क्रिकेटर उमर अकमल फिटनेस टेस्ट में फेल क्या हुए उन्हें इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने फिटनेस टेस्ट ले रहे ट्रेनर के सामने ही कपड़े उतर दिए। उमर अकमल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सख्त कदम उठा सकता है। खबर है कि उमर अकमल पर पाकिस्तान बोर्ड बैन लगा सकता है। दरअसल क्रिकेट टेस्ट में फैट टेस्ट में उमर अकमल को फेल कर दिया था जिसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया।
उमर अकमल ने उतरे कपड़े
नेशनल क्रिकेट अकादमी पाकिस्तान में खिलाडियों का फिटनेस टेस्ट चल रहा था। उमर अकमल बॉडी के फैट से जुड़े टेस्ट में फेल हो गए। इसके बाद उमर अकमल को इतना गुस्सा आया कि वो ट्रेनर के सामने ही कपड़े उतारकर बोले कि बताओ कहां है फैट।
उमर अकमल की इस हरकत के बाद उन पर बैन लग सकता है। उमर अकमल को घरेलु सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इससे पहले चैंपियन ट्रॉफी 2017 में भी उमर अकमल फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे और उन्हें इंग्लैंड से वापस पाकिस्तान आना पड़ा था।
इस टेस्ट में सिर्फ उमर अकमल ही नहीं बल्कि कामरान अकमल और सलमान बट भी फेल हो गए हैं। सलमान तो टेस्ट के बीच से ही बाहर चले गए थे। इससे पहले सलमान पहले हुए फिटनेस टेस्ट में भी नहीं पहुंचे थे। इस पर पीसीबी उन पर कार्यवाही कर सकता है।