लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपस में भिड़े हसन अली और पत्रकार, Video हो रहा जमकर वायरल

लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपस में भिड़े हसन अली और पत्रकार, Video हो रहा जमकर वायरल
X
दरअसल ये वीडियो उनके एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है जिसमें वो पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे हैं। लेकिन इस दौरान वो एक पत्रकार से भिड़ गए जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खेल। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का नया सीजन शुरु होने जा रहा है। इसके लिए पहले खिलाड़ियों के ड्राफ्ट का ऐलान हो गया है। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपनी टीम भी बदली है जबकि कुछ खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों के साथ ही जुड़े हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेटर हसन अली (Hasan Ali) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो उनके एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है जिसमें वो पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे हैं। लेकिन इस दौरान वो एक पत्रकार से भिड़ गए जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तानी पत्रकार ने हसन अली से उनके टीम बदलने को लेकर सवाल पूछना चाहा लेकिन हसन अली ने उन्हें बीच में रोकते हुए अगले सवाल की डिमांड कर दी। इसी बीच पत्रकार ने उन्हें फिर से कहा कि पहले उनके सवाल को सुन लें, अगर जवाब नहीं देना है तो ठीक है लेकिन पहले सवाल तो सुनें। वहीं हसन अली नहीं मानें और वह बार-बार कह रहे थे कि अगला सवाल प्लीज। और साथ ही पाकिस्तान क्रिकेटर ने कहा कि किसी के साथ भी पर्सनल नहीं होना चाहिए। पहले ट्विटर पर आप जाकर अच्छी बातें लिखें, उसके बाद आप सवाल पूछें। हसन अली का गुस्सा इतने पर ही नहीं रुका उन्होंने आगे कहा की पीसीबी तो आपको रोकती नहीं लेकिन हम तो रोक सकते हैं।

उसके बाद हसन अली को उनके पास बैठे लोगों ने शांत करवाया और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ी। हालांकि, ये पहली बार नहीं है इससे पहले पिछले दो-तीन महीनों से लागातर वह सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं उन्होंने टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में उन्होंने कोच मैथ्यू वेड की कोचिंग बीच में ही छोड़ दी थी जिसके बाद पाकिस्तान मैच हार गया था।

गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिस पत्रकार से हसन अली की बहस हुई थी उनके साथ भी उनका पुराना इतिहास है। बता दें कि कुछ समय पहले इसी पत्रकार ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए अली पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ना करने का आरोप लगाया था। उस दौरान अली ने सफाई देते हुए कहा था कि ये वीडियो पहले का है, अपना फैक्ट चेक करके ही ट्वीट करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story