दुनिया की इस बड़ी कंपनी ने पहली बार पाकिस्तानी क्रिकेटर से जोड़ा नाता, 9 छक्के ठोककर बनाए थे पाक खिलाड़ी ने 73 रन

खेल। इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) अपनी खोई हुई क्रिकेट में वापसी कर रहा है। उनके खिलाड़ी आए दिन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। फिर चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, हर क्षेत्र में पाकिस्तानी क्रिकेटर खुद को साबित कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे चेज करना काफी पसंद है। हालांकि, चेज करने के मामले में पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही खिलाड़ी है जिसे चेजिंग काफी पसंद है और वो हैं भारत के विराट कोहली (Virat Kohli)। कोहली की ही तरह पाक खिलाड़ी आसिफ अली (Asif Ali) को भी चेज करना काफी पसंद है। तभी तो दुनिया की बड़ी स्पोर्ट्सवीयर कंपनी प्यूमा (Puma) ने विराट कोहली के बाद अब पाकिस्तानी खिलाड़ी असीफ अली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
Welcome to the #PUMAFam @AasifAli2018! 🐾
— PUMA Cricket (@pumacricket) December 15, 2021
Ready to take-over 💪🏻 https://t.co/2j0fBcJr9K
बता दें कि, आसिफ अली पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें प्यूमा ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। हां ये और बात है कि प्यूमा ने विराट कोहली के साथ 8 साल का करार किया है जबकि आसिफ अली के साथ महज 2 ही साल का करार किया है। इन 2 साल के करार के साथ ही अली ने इतिहास रच दिया है।
पिछले तीन टी20 मुकाबलों में आसिफ अली का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। उनके इसी प्रदर्शन से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कप्तान बाबर आजम का भी भरोसा पूरी तरह से जीत लिया है। वहीं उन्होंने 26 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली इस दौरान उन्होंने 9 छक्के भी लगाए।