Pak Vs Ban: मैं एक्सपर्ट हूं, मेरे को सब आता है...बाबर आजम ने की पहली बार गेंदबाजी, ट्विटर पर मीम्स की बाढ़

Pak Vs Ban: मैं एक्सपर्ट हूं, मेरे को सब आता है...बाबर आजम ने की पहली बार गेंदबाजी, ट्विटर पर मीम्स की बाढ़
X
वहीं ये पहली बार था जब बाबर आजम (Azam Khan) ने गेंदबाजी में अपना हाथ आजमाया हो। फिर क्या उनकी गेंदबाजी के कारण सोशल मीडिया पर की मीम्स वायरल हो रहे हैं।

खेल। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वह एक बार फिर सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। दरअसल बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने एक ओवर में गेंदबाजी की। वहीं ये पहली बार था जब बाबर आजम (Azam Khan) ने गेंदबाजी में अपना हाथ आजमाया हो। फिर क्या उनकी गेंदबाजी के कारण सोशल मीडिया पर की मीम्स वायरल हो रहे हैं।


बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। कप्तानी में भी उन्होंने अपना लौहा मनवाया है वहीं अब बॉलिंग करने भी आ गए। ऐसे में लोगों ने बाबर आजम की तारीफ की साथ ही मजे लेने से भी पीछे नहीं रहे।

गौरतलब है कि, टी20 वर्ल्डकप 2021 में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, वह फाइनल में जगह बनाने से चूक गई लेकिन हर जगह पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की तारीफ हुई। इसके साथ ही जैसे बाबर आजम के बल्ले से टी20 वर्ल्डकप में रन निकले थे वैसे स्थिति मौजूद समय में नहीं है। वह रन के लिए तरस रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story