ENG- NZ वाली हरकत कोई भारत के साथ नहीं दोहरा सकता, विश्व क्रिकेट को इंडिया कर रहा कंट्रोल- इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिडिल ईस्ट आई को दिए इंटरव्यू में कहा कि मौजूदा वक्त में विश्व क्रिकेट को भारत ही कंट्रोल कर रहा है। क्योंकि भारत के पास बेशुमार पैसा है।

खेल। पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) और फिर बाद में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ECB) के पाकिस्तान का दौरा (Pakistan Tour) रद्द करने से अबतक पाकिस्तान उबर नहीं पाया है। एक बार फिर से पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) ने इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) पर निशाना साधा है।
BCCI आर्थिक तौर पर मजबूत
दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिडिल ईस्ट आई को दिए इंटरव्यू में कहा कि मौजूदा वक्त में विश्व क्रिकेट को भारत ही कंट्रोल कर रहा है। क्योंकि भारत के पास बेशुमार पैसा है। साथ ही इमरान खान ने कहा कि इंग्लैंड-न्यूजीलैंड वाली हरकत कोई इंडिया के साथ नहीं दोहरा सकता। पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने पाक-इंग्लैंड के क्रिकेट रिश्तों को करीब से देखा है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड को अभी भी ये लगता है कि वह पाकिस्तान जैसे देश के साथ क्रिकेट खेलकर एहसान जता रहा है। लेकिन वो ऐसा भारतीय टीम के साथ नहीं कर सकते क्योंकि भारतीय बोर्ड आर्थिक तौर पर बहुत ज्यादा मजबूत हैं। इस कारण उनका दबदबा और रुतबा बहुत अधिक है।
भारत विश्व क्रिकेट को कंट्रोल कर रहा
साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड से दौरा रद्द करने की उम्मीद नहीं की थी, मैं तो उनसे बेहतर व्यवहार की उम्मीद कर रहा था। वहीं इमरान खान ने आगे कहा कि किसी भारतीय नागरिक ने सिंगापुर से फेक न्यूज फैलाई थी और इस खबर को सच मानकर टीमों ने अपना पाकिस्तानी दौरा रद्द कर दिया।
इमरान ने कहा कि पैसा अब एक बड़ा खिलाड़ी बन चुका है। इसलिए खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट बोर्ड्स के लिए भी पैसा सिर्फ भारत में है। इसलिए भारत इस समय वर्ल्ड क्रिकेट को कंट्रोल कर रहा है। भारतीय बोर्ड जो चाहता है दुनिया वही करती है, इसलिए इंग्लैंड-न्यूजीलैंड जैसी हकरत कोई भी भारत के साथ नहीं दोहरा सकता है क्योंकि उन्हें पता है कि बीसीसीआई को नाराज करना उनके लिए नुकसान साबित होगा।
विश्व क्रिकेट में है भारत का दबदबा- रमीज राजा
बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने भी कहा था कि आईसीसी को 90 प्रतिशत तक फंडिंग भारत से आती है। मुझे डर है कि अगर भारत के प्रधानमंत्री किसी दिन आईसीसी को फंडिंग करना बंद कर देते हैं तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खत्म हो जाएगा। क्योंकि आईसीसी पीसीबी को 50 प्रतिशत फंडिंग देता है। जबकि पीसीबी आईसीसी को 0 फंडिंग करता है।