Asia Cup 2023: पाक कप्तान Babar Azam ने दिया बयान, कहा- हमारे खिलाड़ियों में है जीत की भूख

Asia Cup 2023: पाकिस्तान में आयोजित हो रहे एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके खिलाड़ियों में सफलता हासिल करने की भूख है और वे आगामी टूर्नामेंट में बेहतर खेल दिखाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान टीम ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 4-1 से जीत हासिल किया है। पाकिस्तान टीम एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में शिखर पर पहुंचने के लिए हर प्रयास कर रहा है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले पाक कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम की तैयारियों पर पूरा भरोसा जताया है।
कप्तान बाबर आजम एशिया कप के साथ साथ विश्व कप 2023 की भी तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि विश्व कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होना है। एशिया कप की तैयारी को लेकर पाकिस्तान टीम श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। मैच से पहले हुए प्रेस वार्ता के दौरान बाबर ने कहा कि हम सभी महत्वपूर्ण श्रृंखला के लिए तैयार हैं। हमारी टीम के खिलाड़ियों में सफलता की भूख है और वे आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
श्रीलंका में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
पाकिस्तान और श्रीलंका में एकसाथ आयोजित हो रहे एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। भारत का दूसरा मुकाबला नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को है। भारत, नेपाल और पाकिस्तान एक ही ग्रुप ए में हैं। जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीम को शामिल किया गया हैं।
एशिया कप के लिए पाक टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फखर जमान, सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।
Also Read: Asia Cup 2023: टीम में Yuzvendra Chahal को नहीं मिली जगह, ट्वीट कर जताया दुःख