Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2020 : किंग्स 11 पंजाब प्लेयर्स के पास है ऑरेंज और पर्पल कैप

IPL 2020 : आईपीएल 2020 में रिकार्ड्स के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर भी रेस लगती है, जिसमे प्रत्येक मैच के साथ इसकी दावेदारी भी बदलती रहती है। 2 अक्टूबर तक ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों ही किंग्स 11 पंजाब के प्लेयर के पास है।

IPL 2020 : किंग्स 11 पंजाब प्लेयर्स के पास है ऑरेंज और पर्पल कैप
X
Kings 11 Punjab Team

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में अब 14 मैच बीत जाने के बाद टीमों की रणनीति सामने आने लगी है। टीम मैनेजमेंट समझने लगी है कि किस प्लेयर को प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है, कौन सा प्लेयर किस ग्राउंड पर रन बना सकता है। आईपीएल 2020 का आयोजन मात्र 3 स्टेडियम में हो रहा है।

आईपीएल 2020 मैच दुबई इंटरनेशनल, शारजाह और अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। आईपीएल 2020 में रिकार्ड्स के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर भी रेस लगती है, जिसमे प्रत्येक मैच के साथ इसकी दावेदारी भी बदलती रहती है। 2 अक्टूबर तक ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों ही किंग्स 11 पंजाब के प्लेयर के पास है।

आईपीएल 2020 ऑरेंज कैप होल्डर

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर के पास ऑरेंज कैप रहती है, और वो इस समय (2 अक्टूबर तक) किंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के पास है। मयंक अग्रवाल ने 4 मैचों में 1 शतक की मदद से 246 रन बनाए हैं।

Also Read - Rohit Sharma ने IPL 2020 में बनाया रनों का शानदार रिकॉर्ड, विराट अभी भी पहले नंबर पर

आईपीएल 2020 पर्पल कैप

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर के पास पर्पल कैप रहती है, और ये कैप भी अभी किंग्स 11 पंजाब के गेंदबाज के पास है। पर्पल कैप अभी (2 अक्टूबर तक) मोहम्मद शमी के पास है। मोहम्मद शमी ने अभी 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं।

और पढ़ें
Next Story