Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2020: UAE में क्रिकेटर्स का 6 दिन में 3 बार होगा कोरोना टेस्ट, जानिए क्या है तैयारी

IPL 2020 In UAE : आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंच रही सभी टीमें अलग अलग जगहों पर 6 दिनों के क्वारंटाइन पीरियड पर हैं, लेकिन 6 दिन के भीतर सभी खिलाड़ियों के तीन कोरोना टेस्ट किए जाएंगे और इसमें क्लियर होने के बाद ही प्लेयर्स बायो बबल माहौल में पहुंचकर अभ्यास शुरू कर पाएंगे।

डेविड मलान क्या कोई भी विदेशी खिलाडी नहीं जुड़ सकता CSK कैंप में, जानिए क्या है वजह
X
CSK Team Players

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है, सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है। आईपीएल 13 में जीत की प्रबल दावेदार चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आज यूएई पहुंच गई है। वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स 11 पंजाब पहले से ही यूएई में क्वारंटाइन पीरियड पर हैं।

आईपीएल 2020 में खेलने वाले सभी क्रिकेटर्स की भारत में कई बार कोरोना जांच की जा चुकी है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की अब सीधे ही खिलाड़ी अपने अपने स्थलों पर पहुंच जाएंगे। बायो बबल सिक्योर एनवायरनमेंट (Bio Bubble In IPL) में पहुंचने से पहले सभी आईपीएल प्लेयर्स का 3 बार कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

आईपीएल 2020 के लिए 6 दिनों में 3 कोरोना टेस्ट

आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंच रही सभी टीमें अलग अलग जगहों पर 6 दिनों के क्वारंटाइन पीरियड पर हैं, लेकिन 6 दिन के भीतर सभी खिलाड़ियों के तीन कोरोना टेस्ट किए जाएंगे और इसमें क्लियर होने के बाद ही प्लेयर्स बायो बबल माहौल में पहुंचकर अभ्यास शुरू कर पाएंगे।

Also Read - लसिथ मलिंगा के बगैर उतरेगी Mumbai Indians, इस वजह से नहीं खेलेंगे IPL 2020

आपको बता दें कि क्रिकेटर्स का पहला टेस्ट यूएई में क्वारंटाइन के पहले दिन किया जाएगा, इसके बाद तीसरे और फिर अंतिम दिन कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद कोरोना नेगेटिव सभी प्लेयर्स टीम के साथ बायो बबल माहौल में अभ्यास कर सकेंगे।

और पढ़ें
Next Story