MS Dhoni का जिम वाले दोस्तों के साथ वीडियो हुआ वायरल, मजे करते दिखे माही

MS Dhoni का जिम वाले दोस्तों के साथ वीडियो हुआ वायरल, मजे करते दिखे माही
X
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस समय रांची में हैं। हाल ही में उन्हें जिम में अपने जिम दोस्तों के साथ सीएसके की आईपीएल जीत का जश्न मनाने के लिए केक काटते देखा गया था। इसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी देखिये यह मजेदार वीडियो...

MS Dhoni: भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अक्सर अपनी सादगी भरी जिंदगी को लेकर चर्चाओ में रहते हैं। आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super King) को पांचवीं बार चैंपियन बनाने वाले धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में धोनी अपने दोस्तों के साथ आईपीएल 2023 फाइनल की जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि धोनी अब केवल आईपीएल (IPL) ही खेलते हैं। इस वायरल वीडियो में धोनी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "कौन-कौन खाएगा और कौन कौन डाइटिंग पर है।" इसके अलावा वहां मौजूद उनके दोस्तों में से जब किसी ने पूछा कि क्या केक शाकाहारी है या इसमें अंडे है, तो धोनी ने जवाब दिया, "अंडे हैं, बिल्कुल हैं।"

रांची की सड़कों पर घूमते दिखे थे धोनी

हाल ही में एमएस धोनी का एक और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें धोनी को लग्जरी रोल्स रॉयस कार लेकर रांची की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था। कार खुद धोनी ड्राइव करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान धोनी का वीडियो एक फैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। बता दें कि धोनी इन दिनों अपने घुटने की हुई सर्जरी कराने के बाद आराम कर रहे हैं।

2023 में सीएसके को पांचवीं बार बनाया चैंपियन

एमएस धोनी ने अपने कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 2023 में एक और ट्रॉफी दिलाई। अब चेन्नई सुपर किंग्स के पास पांच आईपीएल ट्रॉफी हो गई हैं। सीएसके ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर यह ट्रॉफी जीता था। सर्जरी के बाद धोनी को अक्सर अपनी शानदार कारों और स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए देखा गया है।

Also Read: Chandrayaan 3 के सफलता पर जश्न में डूबी भारतीय टीम, धोनी ने खास अंदाज में मनाया जश्न

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story