दीपक चाहर को लेकर बोले MS Dhoni, एक नशे की तरह है, मेच्योर होने में समय लगेगा

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माना जाता है। धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने सफेद गेंद वाले प्रारूप (White ball format) की तीनों आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीती है। इसके साथ ही धोनी ने टीम को टेस्ट में नंबर 1 रैंकिंग तक पहुंचाया है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान धोनी ने इस साल आईपीएल (IPL) में अपनी टीम को पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी दिलाई है।
दीपक चहर को बताया अपरिपक्व
धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Dhoni Entertainment Pvt Ltd) के बैनर तले बनी एक तमिल फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' (Let's Get Married) के लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे। इस दौरान धोनी ने सीएसके (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। धोनी ने इस तेज गेंदबाज की तुलना ड्रग्स से की। धोनी ने कहा कि उन्हें दीपक चहर को लेकर उम्मीद नहीं है कि वह कभी परिपक्व हो पाएगा।
धोनी ने कहा, "दीपक चाहर अगर पास में नहीं रहेगा...तो आप सोचेंगे कि वह कहां पर है....! अगर वह आपके आसपास रहता है, तो आप सोचेंगे कि वह यहां क्यों है!" धोनी ने हंसते हुए कहा, "इसमें अच्छी बात यह है कि वह मेच्योर हो रहा है, लेकिन यह इतना धीरे है कि उसे इसमें बहुत समय लगेगा। ऐसे में समस्या यह है कि उसे परिपक्व होने में इतना समय लगेगा कि मैं अपने जीवन में उसे परिपक्व होते नहीं देख पाऊंगा।''
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
फिल्म एलजीएम (LGM) का ट्रेलर (LGM Trailer) लांच कर दिया गया है। ट्रेलर के लांच होते ही फिल्म सोशल मीडिया (Social) पर ट्रेंड होने लगी। फिल्म जुलाई महीने में ही रिलीज होगी, लेकिन अभी फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, धोनी के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले चेन्नई में धोनी का भव्य स्वागत किया गया। जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचे तब धोनी के फैंस ने उनपर पुष्पवर्षा करते हुए धोनी-धोनी के नारे लगाए।
Presenting the trailer of #LGM - a colorful and happy entertainer coming to the big screens this July!
— Dhoni Entertainment Pvt Ltd (@DhoniLtd) July 10, 2023
▶️ https://t.co/zsDKP4hUK5 pic.twitter.com/ZrKUKixM8l
ALSO READ: Ben Stokes ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड