Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

MS धोनी ने कराई घुटने की सर्जरी, आईपीएल के दौरान लगी थी चोट

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) को 5वीं आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) दिलाने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपने घुटने की सर्जरी (Surgery) कराई है।

ms dhoni knee injury ipl 2023 surgery successfully operated in kokilaben hospital mahendra singh retirement by 2024
X

आईपीएल के एक मैच के दौरान धोनी को घुटने में लगी थी चोट।

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के सीजन (Season 16) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में अपना 5वां आईपीएल टाइटल (IPL Title) जीती चुकी है। चेन्नई ने फाइनल (Final) मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराया है। आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में ही धोनी चोटिल हो गए थे। मैच के दौरान विकेट कीपिंग (Wicket Keeping) करते वक्त धोनी तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की गेंद पर डाइव (Dive) लगाते वक्त अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद भी उन्होंने मैच में कीपिंग जारी रखी। अगले कई मैचों में धोनी अपने घुटने पर पट्टी बांधकर खेले। चोट की वजह से भी धोनी आईपीएल में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने उतर रहे थे। क्योंकि इस दौरान गेंदे बहुत कम होती थीं और रन दौड़ने से ज्यादा जरूरी लंबे शॉट लगाने की होती थी। ऐसे में धोनी को विकेटों के बीच दौड़ नहीं लगानी पड़ती थी।

ट्रॉफी जीतकर की मुंबई इंडियंस की बराबरी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल की 5वीं ट्रॉफी जीतकर सबसे अधिक आईपीएल ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड के बराबरी कर ली है। इसके पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नाम था। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 से पहले इकलौती आईपीएल टीम थी जिसने 5 आईपीएल टाइटल जीता था। 2023 का आईपीएल टाइटल जीतते ही चेन्नई के भी 5 आईपीएल टाइटल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें - सन्यास को लेकर यह क्या बोल गए धोनी

रिटायरमेंट को लेकर यह बोले धोनी

आईपीएल फाइनल के पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन (Post Match Presentation) के दौरान हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने धोनी से रिटायरमेंट (Retirement) को लेकर सवाल पूछा था। जिस पर धोनी ने जवाब दिया था कि फैंस को उनके प्यार के बदले में यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा। अभी अगले सीजन के लिए 8 से 9 महीने बचे हैं, तब तक मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी।

और पढ़ें
Fauzia

Fauzia

मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।


Next Story