धोनी की बल्लेबाजी देख बेकाबू हुए फैंस, प्रैक्टिस मैच में लाखों लोगों को देख चौंक गया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Dhoni Practice Video: आईपीएल का 16वां सीजन बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है, लेकिन इसका खुमार अभी से लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल का ये जुनून सबसे ज्यादा चेन्नई में देखने को मिला, जहां हजारों की संख्या में लोग Chennai Super Kings का अभ्यास मैच देखने पहुंचे। इसी बीच इस अभ्यास मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में माही पूरे मैदान पर छक्कों और चौकों की बरसात करते नजर आ रहे हैं।
मालूम हो कि लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए फैंस में दिलचस्पी देखी जा रही है, जिसका एक उदाहरण इस वायरल वीडियो को देखकर देखा जा सकता है। सीएसके की टीम ने जैसे ही ऐलान किया कि वह नाइट प्रैक्टिस मैच खेलने जा रही है, वैसे ही पूरा स्टेडियम महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों से खचाखच भर गया। मैदान का एक भी कोना ऐसा नहीं बचा, जहां दर्शकों की संख्या नजर नहीं आ रही हो। सीएसके के बल्लेबाजी कोच और ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज माइक हसन मैदान पर इतनी बड़ी संख्या में प्रशंसकों को देखकर हैरान रह गए। इसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देखकर खुद लगा सकते हैं। इसी बीच उनका एक रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया।
Hussey's reaction at the end sums up the 🎥💛#ThalaDharisanam #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/PcpsCceGiH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 28, 2023
मैदान पर धोनी के नाम का शोर गूंजा
वायरल हो रहे वीडियो में सीएसके के फैन्स बड़ी संख्या में सीएसके का प्रैक्टिस मैच देखने पहुंचे। स्टाफ के किसी भी सदस्य ने कल्पना नहीं की थी। भीड़ देखकर माइक हसी भी हैरान रह गए। वह बार-बार जमीन पर गर्दन घुमाकर इस क्षण का आनंद लेने लगे। वहीं, धोनी के हर चौके और छक्के के साथ मैदान पर शोर गूंजने लगा। इस बीच धोनी ने लगातार दो छक्के भी जड़े। इस पर फैन्स ने मैदान पर धोनी के नाम के नारे भी लगाए।