Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

माही खेलें फेयरवेल मैच, 7 नंबर जर्सी भी हो रिटायर- धोनी की रिटायरमेंट पर फैंस की मांग

MS Dhoni Retirement : भारत में क्रिकेट फैंस ने एमएस धोनी की जर्सी नंबर 7 को भी रिटायर करने की अपील बीसीसीआई से की। जर्सी नंबर रिटायर करने से होगा ये कि, भारतीय क्रिकेट टीम में 7 नंबर की जर्सी किसी अन्य क्रिकेटर को नहीं दी जा सकेगी।

माही खेलें फेयरवेल मैच, 7 नंबर जर्सी भी हो रिटायर- धोनी की रिटायरमेंट पर फैंस की मांग
X

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को रिटायरमेंट का फैसला लिया, जिसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। एमएस धोनी के इस वीडियो में उन्होंने अपनी जिंदगी के सभी पलों को याद किया, और इस पर बैकग्राउंड में एक गाना (मै पल दो पल का शायर हूं) लगाया।

एमएस धोनी की रिटायरमेंट के कुछ मिनटों बाद ही साथी क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट के बाद देश के नेताओं से लेकर अभिनेता और हर वो शख्स जो उनके करियर का गवाह बना, ने धोनी के फेयरवेल मैच की मांग की।

एमएस धोनी फेयरवेल मैच

झारखण्ड के मुख्यमंत्री से लेकर हर देशवासी ने महेंद्र सिंह धोनी के फेयरवेल मैच को लेकर बीसीसीआई से अपील की। ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एमएस धोनी का एक फेयरवेल मैच बीसीसीआई को जरूर करना चाहिए। हालांकि बीसीसीआई ने एमएस धोनी पर रिटायरमेंट का कोई दबाव नहीं बनाया था, बल्कि एमएस धोनी ने खुद ही रिटायरमेंट की घोषणा की।

एमएस धोनी की जर्सी नंबर 7 भी हो रिटायर

भारत में क्रिकेट फैंस ने एमएस धोनी की जर्सी नंबर 7 को भी रिटायर करने की अपील बीसीसीआई से की। जर्सी नंबर रिटायर करने से होगा ये कि, भारतीय क्रिकेट टीम में 7 नंबर की जर्सी किसी अन्य क्रिकेटर को नहीं दी जा सकेगी। आपको बता दें कि एमएस धोनी का जन्म 7 जुलाई (7/7) को हुआ था, और इसी वजह से एमएस धोनी ने 7 नंबर की जर्सी चुनी थी।



और पढ़ें
Next Story